शकूरबस्ती स्टोर डिपो में स्क्रैप क्रेतागण सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया

  सामान्य भण्डार डिपो, शकूरबस्ती, दिल्ली में दिनांक 22.12.2018 को भारतीय रेलवे का प्रथम स्क्रैप क्रेतागण सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्ममेलन में श्री राम लाल, प्रमुख सामग्री प्रबन्धक, उत्तर रेलवे मुख्य अतिथि थे । मुख्य अतिथि के अलावा, मुख्य सामग्री प्रबन्धक/विक्रय, मुख्य सामग्री प्रबन्धक/विद्युत, महाप्रबन्धक/क्रिस तथा उत्तर रेलवे के सभी मण्डल/कम्पलैक्स भण्डार के ई-नीलामी करने वाले अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।सम्मेलन में उत्तर रेलवे के विभिन्न मण्डल क्षेत्रों जैसे जगाधरी, मुरादाबाद, लखनऊ, फिरोजपुर, दिल्ली एवं अम्बाला से आये क्रेतागणों ने भाग लिया । सम्मेलन में क्रेतागणों के सुझावों, सुधारों एवं शिकायतों की जानकारी ली गई ।


सम्मेलन में आगामी ई-नीलामी में होने वाले परिवर्तन के बारे में महा प्रबन्धक, क्रिस, श्री मनोज कुमार द्वारा अवगत कराया गया जिसकी शुरूआत पाइलेट प्रेाग्राम के रूप में शकूरबस्ती भण्डार डिपों से की जायेगी । सम्मेलन में वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, अम्बाला श्री राजेश बंसल ने ई-नीलामी के पंजीकरण एवं कार्य-विधि के बारे में जानकारी दी । इस सम्मेलन से क्रेतागण लाभान्वित हुए एवं इस तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित करने का आग्रह किया ।