‘स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम जन सहयोग से बन चुका है एक जन आन्दोलन'







गाजियाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अभियान के तह्त रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ़ द्वारा चार विशेष जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन गाजियाबाद जनपद के कटार सिंह मेमो इण्टर कालेज, मोदीनगर; पतंजलि इण्टर कालेज, मुरादनगर; शम्भू दयाल इण्टर कालेज तथा बेहटा इण्टर कालेज, लोनी, गाजियाबाद में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुन्ना जादूगर एण्ड पार्टी, सीतापुर तथा नुमान सिने नेटवर्क, गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा जादू तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों का मनोरंजन भी किया। 

 

कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो, लखनऊ के कार्यक्रम प्रभारी राजेश बरनवाल ने कहा कि अब स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम जनता की भागीदारी से एक जन आन्दोलन बन चुका है। जिसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद है जो कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में 351वें स्थान पर था, लेकिन 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में 36वें स्थान पर आ पहुंचा है, और अगर इसी तरह नगर वासियों का सहयोग मिलता रहा तो स्वच्छ शहरों की सूची में यह शहर नम्बर एक पर होगा।कार्यक्रमों में बोलते हुए जर्नादन मिश्र तथा बी एल पाल ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, इसलिए हम सब लोगों को सप्ताह में दो घण्टा अपने परिसर को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए। इसके साथ साथ गीला और सूखा कूड़ा को अलग अलग कूड़ाघर में डालना चाहिए। आगे उन्होंने यह भी बताया कि देश में लगभग 4.5 लाख गांव, 430 जिले, 2800 शहर तथा 19 राज्यों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। इन कार्यक्रमों में रीजनल आउटरीच ब्यूरो, लखनऊ द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन की कैप नि:शुल्क वितरित की गई।इस मौके पर विभाग द्वारा चारों कार्यक्रमों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही जवाब देने वाले 15 विजेता प्रतिभागियों को हर कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।