उत्तम नगर में 37वां ब्राह्मण योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन आयोजित





पश्चिमी दिल्ली।प्रान्तीय ब्राह्मण सभा,दिल्ली के तत्वाधान में उतम नगर नवादा स्थित लावण्या वाटिका में ब्राह्मण एकता सम्मेलन व 37 वाँ विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पूर्व सासंद महाबल मिश्रा, पूर्व विधायक पवन शर्मा मुख्य अतिथि रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष पं सी.पी.शर्मा ने की,दीप प्रज्जवलन पं महेन्द्र शर्मा ने किया, उपस्थित लोगों को संबोधन देते हुए सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज की एकजूटता पर बल देते हुए एक स्वर में आरक्षण की पुनः समीक्षा की मांग की, सभा के महामंत्री रवि लखनपाल ने बताया कि एक प्रस्ताव पास कर केवल आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रणाली लागू करने को सरकार से अनुरोध किया गया, सामान्य वर्ग के लोगों विशेषकर छात्रों ओर नोकरी ढूंढ रहे बेरोजगारों की भावनाओं का ध्यान रखने की अपील भी सरकार से की गई । भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर दिल्ली में अवकाश व इस अवसर पर सरकार द्बारा सभी समाचार पत्रों में बधाई संदेश  देने का भी अनुरोध किया गया।कार्यक्रम के संयोजक पुलकित शर्मा ने उतम नगर क्षेत्र में भगवान परशुराम जी के नाम पर एक अस्पताल खोलने की मांग रखते हुए भारी संख्या मे आए ब्राह्मणों को धन्यवाद देते हुए हर वर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम करने का भरोसा दिया।

रवि लखनपाल ने कहा कि कार्यक्रम में लगभग 470 परिवारों ने हिस्सा लिया ओर विवाह योगय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 394 बच्चो का परिचय कराया गया ।कार्यक्रम में सभा के रामफल भारद्धाज,राजीव शर्मा,अशोक शर्मा ,जगदीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, भगवंत झा, ,गोपाल चतुवेदी,संजय शर्मा, उमेश मुदगिल, , अमित गौड़ ,शुभम पाराशर उपस्थित रहे।