वीरेश नागर के नेतृत्व में निखर रही है नवनिर्माण भारत की सूबाई पहचान





लखनऊ/गाजियाबाद। नवनिर्माण भारत के नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश चौधरी वीरेश नागर ने अपने धुआंधार दौरे से संगठन की गतिविधियों में अप्रत्याशित रूप से इजाफ़ा कर दिया है, जिससे संगठन को एक नई मजबूती मिली है। खासकर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न 19 जनपदों सहित गाजियाबाद, नोएडा में जिस तरह से उनके युवा नेतृत्व में संगठन की लोकप्रियता बढ़ी है, उससे बहुत सारे लोग दांतों तले उंगलियां चबाने को विवश हो चुके हैं। बहुत ही कम समय में चौधरी वीरेश नागर ने जो संगठनात्मक कौशल प्रदर्शित किया है, उसके कायल बीजेपी के नेतागण भी हो चुके हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही नवनिर्माण भारत की परिकल्पना की गई जो अब साकार हो रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि आरएसएस, विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों को बीजेपी विरोधी दलों ने खलनायक के रूप में चित्रित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए एक ऐसे निर्विवाद संगठन की कमी समाज में शिद्दत से महसूस की जा रही थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारों को, उनके युगांतकारी कार्यों को सियासी सरजमीन तक पहुंचाए और लोग उसमें किन्तु-परन्तु नहीं निकालें।इस नजरिए से नवनिर्माण भारत ने बेमिशाल सियासी भूमिका अदा कर रही है, जिससे पीएम मोदी के हाथ निरन्तर मजबूत हो रहे हैं। इसके जनसेवी कार्यक्रमों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शिरकत कर रहे हैं, जिससे नवनिर्माण भारत की विश्वसनीयता बढ़ी है।

इसी कड़ी में गत दिनों वैशाली सेक्टर-5 स्थित जीडीए मार्किट के देशबंधु डेयरी पर नवनिर्माण भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेश नागर के नेतृत्व में गर्म वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा की उपस्थिति काफी अहम रही। उन्होंने सैकड़ों गरीब लोगों को गर्म कपड़े भी बांटे। इस मौके पर नव निर्माण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बाबू झा भी मौजूद रहे, जिससे इस कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया।

इस मौके पर पहुंचे गणमान्य समाजसेवी नेताओं ने लोगों को साड़ी, सूट, स्वेटर, कंबल इत्यादि बांटे। सभी ने एक सुर में मानवता की सेवा करते रहने के लिये सभी को उत्प्रेरित किया। बीजेपी के युवा नेता और नवनिर्माण भारत के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी विशेष नागर देशबंधु डेयरी वाले और गुलाटी वर्दी वालों ने भी समाजसेवा की भावना से वीरेश नागर का पूरा सहयोग किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नवनिर्माण भारत सतीश नारायण शुक्ला  भी उपस्थित रहे। 

वर्तमान बीजेपी के साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, और अन्य नेताओं ने अपने अपने संबोधन में देशबन्धु डेयरी की मालकिन और पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री मती मुकेश नागर की बहुत तारीफ की। विशेष नागर और वीरेश नागर इनके ही सुपुत्र है। तब नेताओं ने साफ कहा था कि बहुतेरे लोगों के पास शीतकाल में अपना तन ढकने लिए भी पैसे नहीं होते हैं, इसलिए आपने ऐसा काम करके गरीब लोगों का तन ढकने का कार्य किया है, जिसके लिए आपकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम होगी। इसलिए हमलोग आपका आभार प्रकट करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं कि आगे से भी आपलोग ऐसे नेक कार्य करते रहें और ऐसे परोपकारी कार्य में मुझ जैसे जनप्रतिनिधियों को भी बुलाते रहें, ताकि सभ्य समाज लोक सेवा की प्रेरणा ले सके। स्वाभाविक है कि इन ऊर्जावान शब्दों को सुनने-सुनाने के अधिकारी भी वीरेश नागर ही हैं।

                              इस मौके पर राकेश गुलाटी, वार्ड 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल, पूर्व पार्षद चौधरी अतर सिंह, जैन समाज अध्यक्ष  महिम जैन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यपालक अभियंता मानवेंद्र सिंह, जीडीए के जेई एस एन पांडे, विक्रम भाटी, लोकेश चौधरी, ठाकुर केशव सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एनसीआर उपाध्यक्ष हेमंत जोशी, विपुल गर्ग, अजय मिश्रा, विनायक मनवानी जिला अध्यक्ष, सुरजीत वालिया, पियूष वर्मा, मनमोहन भट्ट, अभिषेक पंडित, अमित यादव, दीपांशु गुप्ता, डॉ नवनीत गुप्ता, विपिन चौहान, योगेश भाटी, दीपक भाटी, अश्वनी गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी ने मुक्तकंठ से वीरेश नागर के युवा नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि वीरेश नागर के नेतृत्व में नवनिर्माण भारत को एक नया विस्तार मिलेगा, जिसपर मोदी विजय रथ दौड़ेगा और विकास कुलांचे मारेगा।