यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रतिष्ठित सीआईआई एक्सिम बैंक अवार्ड से सम्मानित हुआ












गाजियाबाद। बिजनेस क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड सी.आई.आई.एक्सिम बैंक अवार्ड, जो कि कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा 1997 से हर वर्ष छोटी एवं मझोली (स्माल एंड मीडियम) बिजनेस कंपनियों को बिज़नेस एक्सीलेंस के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है, की प्लैटिनम कैटेगरी में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी, गाज़ियाबाद को 24 नवम्बर को बैंगलोर में हुए एक समारोह में सम्मानित किया गया हैI 

आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्य अथिति राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी के प्रबंधन, डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह ग़ाज़ियाबाद शहर के लिए बहुत ही सामान एवं हर्ष का विषय है कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र के हॉस्पिटल ने पूरे देश में ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है। डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए भी यशोदा हॉस्पिटल ने यशवर्धन किया है तथा 2010 में सबसे पहले एनएबीएच ले कर भी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मरीजों के लिए भी यह हॉस्पिटल सेवाएं प्रदान कर भारत का नाम विश्व के पटल पर लाने का भी काम कर रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती उपासना अरोड़ा ने कहा कि भारतवर्ष में अभी तक सी.आई.आई. एक्सिम बैंक अवार्ड फॉर बिज़नेस एक्सीलेंस बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज एवं कॉर्पोरेट कंपनियों को ही हासिल हुआ है। इसलिये हमें गर्व है कि यह पुरस्कार हमारी निरंतर गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया है। उन्होंने बताया कि सीआईआई  की वरिष्ठ असेसमेंट टीम ने हॉस्पिटल का तीन दिन तक यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के एक्सीलेंस मॉडल के आधार पर असेसमेंट किया तथा विभिन्न मानकों पर हॉस्पिटल का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट निर्णयानक समिति (जूरी) को सौंपी और उसके बाद जूरी के निर्णय पर हॉस्पिटल को यह अवार्ड प्रदान किया।

इस मौके परयशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा जी ने बताया कि सन 1997 से लेकर आज तक हमारा हॉस्पिटल ऐसा पहला हॉस्पिटल है जिसे प्लैटिनम कैटेगरी में यह अवार्ड मिला है। इस अवसर पर क्वालिटी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के पूर्व सेक्रेटरी जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने विशेषकर डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरों की कटिबद्धता एवं कठिन परिश्रम से ही इस अवार्ड को हासिल किया जा सकता है और यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने यह कर दिखाया है।

सीआईआई के पदाधिकारियों ने हॉस्पिटल के प्रबंधन को मैसेज द्वारा बधाई दे कर क्वालिटी एवं बिजनेस एक्सीलेंस के क्षेत्र में हॉस्पिटल के इस अग्रणी कदम एवं यात्रा के लिए सराहना भी की तथा प्रोत्साहित भी किया। 

 

 



 



 



 



 




 

Attachments area