वॉलीबॉल में सेमीफ़ाइनल आयानगर व फ़तेहपुर टीम का हुआ जिसमें आयानगर टीम विजेता रही । फ़ाइनल मैच आयानगर और महिपालपुर के बीच हुआ जिसमें आयानगर प्रथम रही और दूसरी महिपालपुर रही ।
फ़ुट्बॉल में सरोजनी नगर की टीम प्रथम रही और आयानगर की टीम दूसरी रही ।
दूसरे दिवस के दिन कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें महिला व पुरुष की 20 टीमों ने भाग लिया सभी टीमों में अच्छा प्रदर्शन रहा और जिसमें पुरुष कबड्डी में मेहरम नगर महिपाल की टीम प्रधम और महिला कबड्डी में महिपाल की टीम रही ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा (मंडल अध्यक्ष आयानगर ), गोरवर्धन अंबावता ,रीता बालुनी शर्मा ,विरेंद्र सिंह बोकन आदि रहे ।