दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रमुख जगहों तक गाजियाबाद के लोगों की पहुंच होगी आसान: कंचन वर्मा










गाजियाबाद। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से दिलशाद  गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा फरवरी महीने में शुरू होने के आसार प्रबल हैं। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद नया बस अड्डा मेट्रो रेड लाइन का संचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और हर जगह तुरन्त 
पहुंचने का उन्हें फ़ायदा मिलेगा। इससे न केवल दिल्ली-एनसीआर का सफर आसान हो जाएगा, बल्कि वैशाली मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों का दबाव कम होगा। इससे जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी।
 

बता दें कि नया बस अड्डा से मेट्रो सेवा बहाल होने के बाद गाजियाबाद वासियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट, रिठाला, द्वारका, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ आदि जगहों तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। क्योंकि पिंक लाइन, येलो लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन, ब्लू लाइन और मेजेंटा लाइन स्थित मेट्रो इंटरचेंज का सहारा लेकर यात्री सुगमता पूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 

 

दरअसल, इसी सेवा को पाने के लिए गाजियाबाद वासियों को पहले ट्रांस हिंडन स्थित वैशाली मेट्रो स्टेशन या फिर दिल्ली स्थित दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता था, जिससे जीटीरोड और लिंक रोड पर पीक आवर में जाम का झाम झेलना पड़ता था। जो लोग अपने वाहन से एनएच 24 होकर गुजरना चाहते थे, वो भी जाम से परेशान हो जाते थे। लेकिन अब ऐसे लोग जो समय और धन दोनों की बचत चाहते हैं, वो नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी पार्क करके आसानी से आगे निकल सकते हैं।

 

ग़ौरतलब है कि औद्योगिक नगरी गाजियाबाद जो अब शिक्षा नगरी में भी तब्दील होती जा रही है, को दिल्ली की सीमा पर अवस्थित होने का पूरा लाभ मिल रहा है। फिर भी, जो लोग जाम के झाम से बचने के लिए इस ओर नहीं देखना चाहते थे, अब उनकी भी शिकायत दूर होने वाली है। क्योंकि नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन चालू होने से दिल्ली-एनसीआर आने जाने वाले दैनिक पेशेवरों, कामकाजी लोगों, उद्यमियों, छात्रों सहित अन्य लोगों को भी काफी फायदा पहुंचेगा। क्योंकि अब कहीं भी पहुंचना उनके लिए बेहद आसान हो जाएगा। 

 

एक अनुमान के मुताबिक, लगभग एक-डेढ़ लाख लोग रोजाना इससे लाभान्वित होंगे। इससे देश के सर्वाधिक प्रदूषण ग्रस्त जनपद की सूची में शामिल गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर भी घटेगा, क्योंकि जाम की समस्या से मुक्ति के साथ ही वाहनों का दबाव भी सड़कों से घटेगा। डीएमआरसी और ट्रैफिक पुलिस भी इस बात से सहमत दिखाई देती है। बता दें कि रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो ट्रैक के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक विस्तार से रेड लाइन की दूरी अब 34.50 किलोमीटर हो जाएगी, जबकि पहले यह 25.09 किलोमीटर ही थी।