गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसएसपी उपेंंद्र अग्रवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिए विशेष निर्देश













गाजियाबाद। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस चौकस हो चुकी है। उसने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ढाबा, होटल, दिल्ली बार्डर, मेट्रो स्टेशन, माल, हिंडन एयरवेज के आसपास अपनी सघन चैकिंग प्रारंभ करने के साथ साथ किरायेदारों के सत्यापन की मुहिम भी छेड़ दी है। 

 

एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने सर्दियों के मद्देनजर बढ़ती चोरी की घटनाओं समेत अन्य संगीन अपराधों को रोकने के लिए रात्रि गश्त दो एएम से पांच एएम तक तेज करने को कहा है। इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियार धारकों का सत्यापन शुरू करने, अराजकता फैलाने वाले तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, 107 व 116 सीआरपीसी में कार्रवाई करने, अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

यही नहीं, उन्होंने छह माह से लंबित एनबीडब्ल्यू की सूची तैयार कर कार्रवाई करने, लंबित शिकायती पत्रों का शीघ्र निस्ताकरण करने, एफआईआर दर्ज होने पर सुलह समझौते के बजाय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

एसएसपी ने जनवरी माह में लंबित सभी विवेचनाओं का निस्तारण करने, जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने, अदालती सम्मन व वारंटों की तामील सुनिश्चित कराने, महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने, जनता से दुर्व्यवाहर की शिकायत आने के बजाय उनसे टीम भावना से पेश आने, गौ-वध अधिनियम मामलों में पांच साल में पंजीकृत मामलों में वांछित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और क्षेत्र में इस संबंध में गोष्ठियां करने के साथ साथ भ्रमण के भी निर्देश दिए हैं।

 

एसएसपी श्री अग्रवाल ने छीना-झपटी के मामलों में प्रकाश में आए बदमाशों पर गैंगस्टर लगाने और थानों में पुराने पड़े वाहनों की नीलामी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों तथा थानों को 'कॉप आफ द मंथ' पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने धोखाधड़ी के मामलों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

अपराध समीक्षा बैठक में एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी देहात अरविंद मौर्य, एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह, एसपी क्राइम प्रकाश कुमार समेत समस्य क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद थे।