गणतंत्र दिवस पर ज़म ज़म फाउंडेशन ने बच्चों को बांटी किताबें







गणतंत्र दिवस के मौके पर आज ज़म ज़म फाउंडेशन की तरफ से मल्का गंज क्षेत्र के मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीम-उल-कुरान में पढ़ने वाले बच्चों को हिन्दी और इंग्लिश की किताबें वितरित की गई ताकि मदरसें में पढ़ने वाले बच्चें उर्दू की तालीम के साथ साथ हिन्दी और इंग्लिश की भी तालीम हासिल कर सकें

इस अवसर पर ज़म ज़म फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा की आज के समय में हर बच्चें को शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है विशेष रूप से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को उर्दू,अरबी के साथ साथ हिन्दी और इंग्लिश की शिक्षा ज़रूर लेनी चाहिए ताकि उनका भविष्य सफल रहें उन्होंने कहा की ज़म ज़म फाउंडेशन सभी बच्चों को शिक्षा दिलाने में पूरी मदद करेंगी

इस अवसर पर ज़म ज़म फाउंडेशन के संयोजक मुफ्ती मोहम्मद ताहिर हुसैन, अध्यक्ष शमीम अहमद खान, हाजी अहसान अहमद, हाजी मोहम्मद रिज़वान, हाजी मुमताज़ अहमद कुरैशी, ज़हीर आलम, मौलाना रिज़वान क़ासमी, मौलाना अनीस, हाफ़िज़ ज़हूर, मन्सूर अहमद आदि ने अपने विचार रखें

 

 

 





 

 

 

 

 

 

Forwarded on request 


 

 




 

5 Attachments