जागेश्वर राय जदयू में शामिल, लालू यादव पर लगाया बड़ा आरोप


पटना। वैशाली से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजद नेता जागेश्वर राय ने आज जदयू का दामन थाम लिया है। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जागेश्वर राय ने जदयू ज्वाइन कर लिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर पार्टी नेताओं के सामने उन्होंने ये ऐलान किया। जदयू ज्वाइन करते ही जागेश्वर राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ जमकर हमला बोला और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के लिए 2015 में मेरा टिकट काट दिया था। अपने चार सौ समर्थकों के साथ जदयू ज्वाइन करने वाले जागेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मेरी पूरी आस्था है। जागेश्वर राय के जदयू ज्वाइन करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनके आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी। इसके साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर मेरे आवास पर चूड़ा-दही का भोज होगा। सभी पार्टियों के नेताओं को इसका निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि खरमास बीतने के बाद कई और राजद नेता जदयू में आ जाएंगे।