जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये शिवशक्ति धाम डासना में आमरण अनशन आरम्भ करेंगे यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज







गाजियाबाद। अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने विश्व के हिन्दुओं से हिंदुओं की अंतिम शरणस्थली भारतवर्ष में हिन्दुओं को बचाने के लिये एकजुट होने का आह्वान किया। यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में हिन्दू सबसे ज्यादा असुरक्षित कौम बन चुका है। सबसे ज्यादा हिन्दू दूसरे संप्रदाय के कट्टरवादी तत्वों के हाथों से मारे जा रहे हैं। फिर भी पूरी दुनिया में कहीं भी इस बात की कोई चर्चा तक नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा धार्मिक समूह जिसने सदैव ही मानवीय मूल्यों और मानवता की रक्षा की है, लेकिन उसके साथ हो रहा यह अत्याचार बहुत ही चिंता का विषय है। लेकिन, इसका दोष किसी और को नहीं दिया जा सकता। अपने धर्म और शाश्वत सिद्धांतों से विमुख होकर पाखण्ड को धर्म समझने के कारण ही हिन्दू समाज की आज ये दुर्गति हुई है। अपने अस्तित्व को बचाने के लिए क्या अब एक बार फिर हिन्दू को सनातनी बनना पड़ेगा। जब हम शिव और शक्ति को समझ कर उनकी पूजा अर्चना किया करते थे तो पूरे विश्व में केवल सनातन धर्म ही था। समय समय पर अनेक राक्षस सभ्यताएं हमें मिटाने के लिये खड़ी हुईं, पर हमने उन्हें परास्त किया। लेकिन जबसे रोज रोज नए देवी देवता पूजे जाने लगे, तब से हम बिलकुल बर्बाद हो गए और हमारी बहन बेटियों को हजार साल मंडियों में बिकना पड़ा।

 

उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज कायरता और अकर्मण्यता का शिकार होकर अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। आज हिंदुओं की घटती हुई जनसंख्या अनुपात सनातन धर्म के समूल विनाश का कारण बनेगा।हिन्दू समाज सारे खतरों से अनभिज्ञ होकर एकदम सुप्त पड़ा हुआ है। आज हिन्दू राजनीति, जातिवाद और व्यक्तिगत स्वार्थ के नशे में इतना चूर हो चुका है कि अब उसे अपने अच्छे व बुरे, मित्र और शत्रु की कोई पहचान ही नहीं रही है। हिन्दू समाज को प्रमाद की इस स्थिति से निकालने के लिये डासना का शिवशक्ति धाम पूरे भारतवर्ष में जगह जगह सर्वोच्च आध्यात्मिक शक्ति, विजय और सद्बुद्धि की देवी मां बगलामुखी के 9 दिवसीय 108 महायज्ञ आयोजित करेगा, ताकि मां बगलामुखी हिंदुओं को सद्बुद्धि और धर्म की रक्षा करने योग्य संतान प्रदान करें।

 

उन्होंने कहा कि इस समय हिन्दुओं की सबसे बड़ी जरूरत "हम दो, हमारे एक या दो" बन चुकी है। इस बीमारी को दूर किए बिना हिंदुओं का अस्तित्व बच ही नहीँ सकता। अगर हिन्दुओं ने इस बीमारी को ठीक कर लिया तो हिन्दुओं को किसी नेता के हाथ नहीं जोड़ने पड़ेंगे कि देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाओ, बल्कि नेता हाथ जोड़ेंगे कि जनसंख्या नियंत्रित करो।

 

उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला का सबसे पहला महायज्ञ कविनगर के सी ब्लॉक के स्वयम्भू शिव मंदिर में 23 मार्च से 31 मार्च तक किया जायेगा। उन्होंने सारे हिन्दू समाज से शिवशक्ति धाम डासना के इस महान आयोजन में जुटने का आह्वान किया। प्रेस वार्ता डॉ आर के तोमर, आचार्य दीपक तेजस्वी, मनोज योगी, सतेंद्र त्यागी, अरुण त्यागी और विष्णुकुमार शुक्ला उपस्थित थे।