कानपुर में गरजे अमित शाह-कहा गठबंधन की सरकार बनी तो "हर दिन बनेगा नया पीएम"

     








देश में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है।बीजेपी एक बार फिर से 2014 का परिणाम दोहराने के लिए कमर कस कर जनता के बीच नजर आ रही है। यूं तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2019 के चुनाव के लिए बूथ अध्यक्षों का पहला सम्मेलन में भाग लेने कानपुर पहुंचे लेकिन मंच से उन्होंने ये ऐलान किया 2014 के चुनाव अभियान की शुरुआत कानपुर की बीर भूमि से हुई थी और 2019 के चुनाव के लिए भी बूथ अध्यक्षों का पहला सम्मेलन कानपुर की धरती पर हो रहा है।हालांकि बूथ अध्यक्षों का उत्साह को देख अमित शाह ने कहा की जिसको भी एकत्रित होना है हो जाए, बीजेपी का कार्यकर्ता 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में तैयार है।वो यही नही रूके उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीएसपी-एसपी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और इस गठबंधन को  भ्रष्टाचार और अपराध का गठबंधन करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए ये गठबंधन बना है।अमित शाह ये भी कहना नही भूलें  बहन मायावती, अखिलेश, अजित सिंह, कांग्रेस और भी जितने लोग बचे हैं उन्हें भी मिला लो, लेकिन जीत हमारी तय है। हालांकि भीड़ में कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करने के लिए बीएसपी और एसपी गठबंधन पर अमित शाह ने ये भी कहा कि ये जातिवाद का गठबंधन है। ये भ्रष्टाचार का गठबंधन है, ये डर का गठबंधन है। ये हमारे कार्यकताओं का डर है जिससे ये गठबंधन हुआ है। गठबंधन पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो मैं आपको बताता हूं सरकार कैसे बनेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को बहनजी पीएम बनेंगी, मंगलवार को अखिलेशी जी बनेंगे, बुधवार को ममता जी बनेंगी, गुरुवार को शरद पवार बनेंगे, शुक्रवार को देवगौड़ा बनेंगे, शनिवार को स्टालिन बनेंगे और रविवार को सरकार छुट्टी पर चली जाएगी।जबकि हम जीते तो नरेंद्र मोदी जी पीएम गाजे बाजे के साथ बनेगें।हालांकि अमित शाह ने  विपक्षी एकजूटता पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता और मोदी जी के बढ़ते हुए राजनीतिक प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है।जबकि देश के सामने तस्वीर ये है की .... हमारे तो 4 ‘B’ हैं ।यानी  बढ़ता भारत, बनता भारत जबकि  गठबंधन के 4 ‘B’ हैं-बुआ, भतीजा और भाई,बहन। उन्होंने ये भी कहा की ये भीड़ और जोश कार्यकर्ताओं का महासमुद्र है जिसके जरिए 2014 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से गुजरा था और 2019 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही गुजरने वाला है, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मोदी जी ने दुनिया में देश के सम्मान को आसमान तक पहुंचाने का काम किया है, और गठबंधन वाले मोदी जी का विकल्प बनने की बात करते हैं।

 

 अमित शाह रैली में खूब गरजे

 

गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि गठबंधन के नेता बदलाव करने के लिए निकले हैं लेकिन क्या गठबंधन को अपने ही नेतृत्व का नहीं पता है। मैं गठबंधन से सवाल पूछता हूं कि प्रधानमंत्री पद के लिए आपका उम्मीदवार कौन हैं? इसी बहाने अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा की पहले टूजी की सरकार थी तो कांग्रेस में टू-जी थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी। तब देश में लाख करोड़ों के घोटाले हुए। अब तो  प्रियंका के रूप में थ्री-जी भी आ गया, तो खुद सोचो क्या होगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तो आतंकवादी आते थे और हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे, लेकिन जब से देश में मोदी जी की सरकार बनी है हमने पाकिस्तान में घुस कर बदला लिया है।

 

हर दिन बनेगा नया पीएम

 

कानपुर की रणभूमि से अमित शाह ने दिनों के हिसाब से अलग अलग प्रधानमंत्री का नाम गिनवाया भी नही भूले।उन्होंने  कहा कि रविवार को तो देश छुट्टी पर रहेगा क्योंकि सोमवार को बहन मायावती जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को ममता जी, गुरुवार को शरद पवार जी, शुक्रवार को देवगौड़ा तो शनिवार को स्टालिन को प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा।25 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के बीच अमित शाह ने ये भी कहा  कि बीजेपी के पास चार ‘बी’ हैं, बढ़ता भारत, बनता भारत लेकिन गठबंधन में तो बुआ, बबुआ, भाई और बहन…ये चार ‘बी’ हैं। 

 

बीजेपी का संकल्प है राम मंदिर

 

इसके अलावा अमित शाह के सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या में राम मंदिर बनें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले की कांग्रेसी वकील सुनवाई की तारीख को बढ़वा देते हैं।जिस भूमि पर 1993 में कांग्रेस सरकार ने अधिग्रहण कर लिया था, बीजेपी सरकार आने के बाद पता चला कि गैर विवादित 42 एकड़ जमीन श्रीराम भूमि न्यास की है। बीजेपी सरकार ने इसे न्यास को लौटाने के लिए अर्जी डालकर एतिहासिक कदम उठाया है।इसके साथ ही उन्होंने दावा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।

 

आपको याद होगा  बीजेपी अध्यक्ष ने मंगलवार को भी वंशवादी राजनीति के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की रैली में कहा था कि कांग्रेस की तरह,  तृणमूल कांग्रेस भी वंशवाद की राजनीति करती है। क्योंकि वह पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को आगे बढ़ा रही है।जबकि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति का पर्याय है। इंदिरा गाधी के बाद, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अब प्रियंका गांधी। इसी तरह तृणमूल कांग्रेस में बनर्जी के भतीजे उनके बाद राज करने के लिए तैयार हो रहे हैं। जो सही मायने में वंशवाद की राजनीति देश हित में सही हो ही नहीं सकता