केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री, पीयूष गोयल और महापौर,आदेश गुप्ता ने लघुऋण और ई-रिक्शा वितरित किए

उत्तरी दिल्ली के महापौर, आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में आज स्वतन्त्रता सेनानी श्री गोपाल फाउन्डेशन द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री एंव भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी, पूर्व मुख्यमंत्री, स्व. मदनलाल खुराना जी एंव स्वतन्त्रता सेनानी दादा स्व. श्रीगोपाल गुप्ता जी की मधुर समृति में चौपाल का आयोजन गौशाला पार्क, प्रेम नगर, वेस्ट पटेल नगर में किया गया।इस अवसर पर  केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री,पीयूष गोयल, सांसद, मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, विजेंद्र गुप्ता, भाजपा के संगठन महामंत्री,सिद्धार्थन, भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष,सतीश उपाध्याय, स्थायी समिति की अध्यक्षा,वीना विरमानी, नेता सदन तिलक राज कटारिया पूर्व उप-महापौर,विजय भगत, शिक्षा समिति की अध्यक्षा रितु गोयल, करोलबाग वार्ड समिति के अध्यक्ष,छेल बिहारी, केशवपुरम वार्ड समिति के अध्यक्ष,जोगी राम जैन, सिविल लाईंन वार्ड समिति के अध्यक्ष,सुरेंद्र खर्ब, निगम पार्षद,रमेश कुमार,सुनीता मिश्रा,सुनीता गाबा, विपिन मल्होत्रा, पूर्व पार्षद,भरत भूषण मदान, पूर्व प्रधानमंत्री एंव भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के पूर्व निजी सचिव,शिव कुमार व अन्य वरिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस अवसर पर इस चौपाल के माध्यम  से केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री,पीयूष गोयल और महापौर,आदेश गुप्ता ने पुरूष व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 500 महिलाओं लघुऋण और 51 पुरूष व महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित किए।इस अवसर पर महापौर,आदेश गुप्ता ने कहा की इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे लोग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।