खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष रीना देवी ने फहराया तिरंगा






गाजियाबाद। खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष रीना देवी ने शनिवार को नगरपालिका कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक सह पदेन सदस्य सुनील शर्मा, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, अवर अभियंता मदनपाल सिंह, भाजपा महानगर मंत्री योगेश भाटी और सभी वार्डों के सभासद गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्पों के स्मरण के अलावा राष्ट्रगान जनगणमन का सामूहिक गायन किया गया। उसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
 

इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता, पंथ निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त इतिहास बताया और सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये, जिससे नागरिकों एवं बच्चों में राष्ट्रीय चेतना विकसित हो सके।

 

इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगरपालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर निकाय की स्वच्छता समिति, वार्ड सदस्य और सफाई कर्मचारियों आदि को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुनील शर्मा ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए नागरिकों को पॉलीथिन के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के बारे में बताते हुए कहा कि कभी भी इसके प्रयोग को प्रोत्साहित करने की कोशिश नहीं करें। अंत में, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।