किसानों के सवाल पर राम आसरे शर्मा ने सीएम योगी पर साधा निशाना









गाजियाबाद। पश्चिमी क्षेत्र किसान सेवा समिति रजि. के तत्वाधान में पंडित राम आसरे शर्मा 10 जनवरी से मोदी शुगर मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। इस सम्बन्ध में श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ धोखा कर रहे हैं। वह झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जब पतला निवाड़ी आए तो कहा कि अगर शुगर मिल मालिकों ने 30 दिसंबर तक गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया तो मालिकों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे किसान परेशान हैं। 

पंडित शर्मा ने अपनी कुछ प्रमुख मांगे सरकार के बीच रखते हुए अपना अनशन शुरू करने का निश्चय किया है।प्रथम, मोदी शुगर मिल की मुख्य इकाई मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मोदीनगर की उत्पादक संपत्तियों विशेषकर दिल्ली के मोदी भवन एवं अन्य कृषि फार्म आदि को बेचकर किसानों के लगभग 200 करोड़ रुपए गन्ने के बकाया भुगतान को कराया जाए। मोदी शुगर मिल के प्रबंधक उमेश कुमार मोदी के विरुद्ध 25.5 .2018 को थाना मोदीनगर में एफआईआर दर्ज होने के उपरांत उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अगर यह मांगे नहीं मानी गई तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।प्रेस वार्ता में देवदत्त त्यागी आदि मौजूद थे।