लोक सभा निर्वाचन को निर्भीक-निर्बाध कराने हेतु जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बैठक

संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची शीघ्र तैयार करने के डीएम ने दिये निर्देश


मतदान केंद्रों की मरमत भी शीघ्र सुनिश्चित करवाने को दिया आदेश













गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठकर संवेदनशील स्थलों की सूची बनाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों पर बीएलओ का नाम, पता, मोबाईल नम्बर, अंकित होना चाहिए और बारिश के कारण जनपद के मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत हो जानी चाहिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लोजिकल एरर संबंधी कार्यवाही 2073 अवशेष है जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करा दिया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय और  संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण के संबंध में पिछली घटनाओं को देखते हुये निर्वाचन क्षेत्र के संक्षिप्त एवं अन्य घटनाक्रमों के आधार पर व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों का चयन किया जाये। 

 सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4860 बीयू, 4860 वीवीपैट तथा 25 सीयू प्राप्त हो गयी है। एफएलसी होने के उपरान्त 5-5 ईवीएम प्रति विधान सभावार प्रचार प्रसार हेतु नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त करायी जायेगी। सभी मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों, थानों, खण्ड विकास कार्यालयों पर प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वह अपनी-अपनी तहसील से सम्बन्धित मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर लें और प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित वीडियोग्राफी ग्रुप पर निर्वाचन-2019 के नाम से अपलोड करा दिया जाये। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद में डुप्लीकेट/संशोधित पहचान पत्र पीवीसी की प्रिंटिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। सभी अधिकारी संज्ञान में लेकर 25 रूपये की रशीद काटकर डुप्लीकेट/संशोधित पहचान पत्र प्रिन्ट कराये जाने हेतु सभी सुपरवाईजर व बीएलओ को सूचित करें जिससे जन सामान्यों की सही शिकायतों का निस्तारण कर अवषेश डुप्लीकेट पहचान पत्र समय से छपवाये जा सके।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं की सुविधाओं के सापेक्ष मतदेय स्थलों पर पानी, टेलीफोन, शौचालय, फर्नीचर, टिन शेड, रैम्प व बिजली की समुचित व्यवस्था कराये। 

 बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सभी उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।