मनोज तिवारी ने नवनिर्मित गोकलपुर सबोली हॉल्ट, मीत नगर स्टेशन का शुभारम्भ किया

माननीय सांसद मनोज तिवारी ने नवनिर्मित गोकलपुर सबोली हॉल्ट,  मीत नगर स्टेशन पर आज आयोजित एक समारोह में इस हॉल्ट स्टेशन का शुभारम्भ 51910 सहारनपुर-दिल्ली जं0 पैसेंजर रेलगाड़ी के ठहराव के साथ किया । उन्होंने इस रेलगाड़ी को इस नए हॉल्ट स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के माननीय मेयर,विपिन बिहारी सिंह, दिल्ली के माननीय विधायक, चौधरी फतेह सिंह एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष,सत्यपाल सिंह प्रतिष्ठित अतिथि थे । इस मौके पर उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक,आर.एन सिंह तथा अपर मंडल प्रबंधक/इंफ्रा,राजीव धनखड़ एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।


      रेल सेवा को दूर-दराज के इलाकों को विस्तार देने के अपने प्रयास के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने सबोली पर एक हॉल्ट स्टेशन का प्रस्ताव किया था । यह स्टेशन पूर्वी दिल्ली की बाहरी सीमा पर स्थित है और उत्तर रेलवे के दिल्ली शाहदरा-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर पड़ता है । इस हॉल्ट के बन जाने से इस सेक्शन से दिल्ली की ओर आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों की यात्रा आवश्यकता पूरी होगी । लगभग 1.26 करोड़ रूपये की सांसद निधि से तैयार इस हॉल्ट स्टेशन से मीत नगर, अशोक नगर, सबोली, मंडोली, नंद नगरी और नत्थु कॉलोनी और आसपास के लगभग 2.25 लाख लोगों को लाभ पहुँचेगा ।


यह उल्लेखनीय है कि माननीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं  रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दिनांक 21.07.2016 को इस हॉल्ट स्टेशन की आधारशिला रखी थी।51910 सहारनपुर-दिल्ली जं0 पैसंजर रेलगाड़ी पूर्वाह्न 11.47   बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 51909 दिल्ली जं0 सहारनपुर पैसेंजर प्रात: 05.45 बजे एक-एक मिनट के लिए गोकुलपुर सबोली  हाल्ट पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । यह ठहराव दिनांक 28.01.2019 से सहारनपुर से तथा दिनांक 29.01.2019 से दिल्ली जं0 से प्रभावी होगा ।