नॉर्वे की पीएम सोलबर्ग ने लोनी विकास खण्ड के निठोरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया

स्कूली बच्चों से मिलकर भावविभोर हो गईं सोलबर्ग, जमकर की तारीफ













गाजियाबाद। नॉर्वे की प्रधानमंत्री मिस एरना सोलबर्ग ने यूनिसेफ इण्डिया प्रतिनिधि डा यास्मीन अली हक के साथ निठारा गांव स्थित प्राईमरी एवं अपर प्राईमरी स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने सरकार, स्कूल के अधिकारियों एवं समुदाय के सदस्यों को बधाई दी। जिन्होंने स्कूल को प्रेरणा स्पद मॉडल के रूप में विकसित किया है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ हाथ धोने, शौचालय एवं सुरक्षित पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

स्कूल में बच्चों के साथ वार्ता करते हुये मिस सोलबर्ग ने कहा कि स्कूल के लड़कों, लड़कियों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मेरा मत है कि शिक्षा स्थाई विकास की नींव है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की उपलब्धता मनुष्य का सार्वभौमिक अधिकार है। शिक्षा पाने के बाद व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। भारत शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावशाली प्रयास कर रहा है। मैं स्थानीय समुदायों एवं यूनिसेफ द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करती हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि स्वच्छता जीवन स्तर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सफाई सम्बन्धी सुविधाएं सुनिश्चित करती है कि लड़कियां सुरक्षित रहें और अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रखें। 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता का तात्पर्य सिर्फ शौचालय बनाने से ही नहीं है बल्कि व्यवाहार में बदलाव लाना भी बहुत जरूरी है। हमें गर्व है कि गाजियाबाद जिला आज ओडीएफ घोषित हो चुका है और लगभग 100 प्रतिशत परिवारों ने शौचालय बना लिये हैं और इनका नियमित उपयोग भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि ओडीएफ के उपरान्त हमने कई आधूनिक प्रथाएं शुरू की है, जैसे- ठोस एवं तरल व्यर्थ प्रबन्धन, कूड़े के ढेर को खेल के मैदान या पौधों की नर्सरी में बदलना, प्रधानमंत्री सोलबर्ग को मोबाईल एप ऐकशा का डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया गया। जिसका उपयोग कक्षा में सर्पोटिव सुपरविजन के लिये किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि इस एप का उपयोग गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा  को बढ़ावा देने के लिए 16,000 से अधिक स्कूलों में किया जा रहा है। वे मीना मंच से लड़कों और  लड़कियों  से भी मिलीं, जिन्होंने स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति एवं नामांकन के मुद्दे पर रोशनी डाली। मीना मंच स्कूल स्तर पर लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए युवा लोगों का सामुहिक प्लेटफॉर्म है। 

इसके बाद प्रधानमंत्री ने लाईफ स्किल्स एजुकेशन सत्र के दौरान अभिभावकों से मुलाकात कीं। उन्होंने छोटे बच्चों और उनकी माताओं से मिलकर यह जानने का प्रयास किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी कैसे नवजात शिशुओं का जीवन बचाते हैं। कार्यक्रम के अन्त में, प्रधानमंत्री नॉर्वे ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के योग कार्यक्रम को देखकर बच्चों की प्रशन्सा की तथा ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बच्चों ने बैंण्ड के द्वारा किया और स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा की जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसकी प्रधान मंत्री नॉर्वे ने सराहना की । इस अवसर पर विधायक लोनी नन्द किशोर गुर्जर, मुख्य विकास अधिकारी विकास रंजन, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी लोनी, परियोजना निर्देशक, खण्ड विकास अधिकारी लोनी/रजापुर, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।