पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस नहीं रहे

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गयावे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। वह अल्जाइमर्स नाट (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे।कुछ दिन पहले उन्हें स्वाइन फ्लू भी कुछ दिन पहले उन्हें स्वाइन फ्लू भी हो गया थाअतिम संस्कार कल हो गया था। अंतिम संस्कार कल किया जाएगाइम किया जाएगा। इमरजेंसी के दौरान जेल में जॉर्ज जेल में जॉर्ज कैदियों को श्रीमद्भागवतगीता पढ़कर सुनाते थे। वह मंत्री रहते हुए रिकॉर्ड 30 बार से ज्यादा सियाचिन के दौरे पर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्नाडीस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, जॉर्ज साहब भारत के सर्वश्रेष्ठ राजनेताओं का प्रतिनिधित्व करते थेवे निडर और दूरदर्शी थे। गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों की वह सबसे असरदार आवाज थे। जब मैं उनके बारे में सोचता हूं तो एक साहसी ट्रेड यूनियन नेता की छवि उभरती है जो इंसाफ के लिए लड़ा। 1967 में पहली बार सांसद बने 3 जून 1930 को जन्मे जॉर्ज भारतीय ट्रेड यूनियन के नेता थे। वे पत्रकार भी रहे। वह मूलतः मैंगलोर (कर्नाटक) के रहने वाले थे। 1946 में परिवार ने उन्हें पादरी का प्रशिक्षण लेने के लिए बेंगलुरु भेजा। 1949 में वह बॉम्बे आ गए और ट्रेड यूनियन मूवमेंट से जुड़ गए।