पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार का स्नेह मिलन समारोह आयोजित







गाजियाबाद। मोहननगर स्थित मोहन मेकिंग में पूर्वांचल बिहार ब्राह्मण परिवार ट्रस्ट द्वारा पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण समाज से जुड़े हुए सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों और कार्यक्रम में आए सम्मानित लोगों का स्वागत किया।

 

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद राय के निधन पर मौन व्रत धारण कर लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। फिर उन्हें ब्राह्मण रत्न से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में आए उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में आनंद वर्धन, रामाशीष राय, राम कुमार, शिव शंकर राय, डॉ रतन राय, मनोज कुमार राय, एचएन राय, ए के ठाकुर, सुधीर राय, अभय राय, राकेश राय, योगेंद्र राय,महेंद्र राय और ट्रस्ट के चेयरमैन रतन शर्मा के साथ ट्रस्टी अभय राय मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के पूर्व विधानसभा परिषद सदस्य एवं वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश राम आशीष राय ने पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण समाज को संगठित होकर समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया प्रोफेसर आनंद वर्धन ने समाज पर अपने विचार व्यक्त किए एवं भूमिहार ब्राह्मण समाज के उद्भव एवं उत्थान के बारे में जानकारी दी। संस्था के चेयरमैन डॉ रतन शर्मा एवं अन्य ट्रस्टी गण तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं ट्रस्ट के कार्य एवं आगामी योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी दी।

 

 इस दौरान स्वागत कमेटी के लोगों में सुभाष चंद्र राय, आर के राय, उपेंद्र राय, चंद्र किशोर सिंह, मंटू सिंह, पीके राय, अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय राय, नीतू पांडे, आनंद बिहारी राय, ओमकार राय, संजीव शर्मा, जितेंद्र सिंह, कमलेश राय, जंग बहादुर राय, जगदीश्वर सिंह, ध्रुव कुमार, एसएस ठाकुर, डीएस पांडे, शशिकांत राय, भानु प्रताप राय, रामाश्रय सिंह, भानु राय, पवन कुमार राय, कौशल किशोर राय, राहुल राय, रविंद्र राय, दिनानाथ राय, मंटू राय, मधुकर शर्मा, बृजेश ठाकुर, शंभू शरण सिंह, शिव शंकर मिश्रा, विपिन सिंह, जय शंकर राय और रमेश राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियों एवं समाज के उत्कृष्ट कार्यो के लिए राजकुमार त्यागी, अश्वनी त्यागी, अजय त्यागी, चौधरी संजीव त्यागी, डॉ अशोक कुमार सिंह एवं वसुंधरा नगर निगम जोनल प्रभारी सुनील राय के साथ और कई लोगों  को सम्मानित किया गया।