साईं उपवन की अनियमितता देख दंग रह गईं महापौर

 आशा शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को तलब कर लिया और हकीकत दिखलाई








गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने मंगलवार को साई उपवन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मालियों के द्वारा हो रही कमियों से साई उपवन की हालत खराब मिली। साथ ही, सफाई कर्मचारियों के काम में भी खामियां पायी गयी, जिसको देखकर महापौर ने  
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, दिनेश अग्रवाल एवं अजय हरित को फोन वार्ता कर तत्काल साई उपवन बुलवाया और उपवन की स्थिति से अवगत कराया।

महापौर आशा शर्मा ने 13 मालियों में से 6 माली मौके पर मिले। जब इस सम्बंध में जानकारी ली गई तब पता चला कि 2 अन्य मालियों की ड्यूटी सर्वेक्षण में लगी है लेकिन 5 मालियों को कोई पता नहीं। साथ ही 6 सफाई कर्मचारी उपवन में लगे हैं जिसमें से मौके पर 1 सफाई कर्मचारी मिला। इसपर महापौर शर्मा ने तत्काल हेड माली मेघराज शर्मा का स्थानांतरण करने के आदेश दिए। साथ ही, सफाई इंस्पेक्टर से सफाई कर्मचारियों को ब्योरा मांगा। महापौर ने उपवन में पिछले हिस्से का भी दौरा किया, जिसमें से तार फेंसिंग बिल्कुल खत्म कर दी गयी है और आवारा पशुओं ने उपवन में को उजाड़ दिया जिसको देखकर महापौर ने निर्माण विभाग से दोबारा तार फेंसिंग कराने के आदेश दिए।