सपा के धरने से पिघला नगर निगम












गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी ने विजय नगर में अवैध रूप से चल रहे हड्डी प्लांट को बंद करवाने में शनिवार को तब सफलता प्राप्त कर ली, जब नगर आयुक्त सीपी सिंह ने तुरंत उसे बंद करने का निर्देश सम्बन्धित अपर नगर आयुक्त को दिया। यही नहीं, नगर आयुक्त श्री सिंह ने सपा नेताओं को भरोसा दिलाया है कि डंपिंग ग्राउंड को भी शीघ्र ही हटवा देंगे। बता दें कि इन्हीं दो मांगों को लेकर सपा नेता आसिफ चौधरी गत चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे और डम्पिंग ग्राउंड को हटाने तथा अवैध रूप से चल रहे हड्डी प्लांट को बंद कराने के लिए प्रयासरत थे।
 

खबर है कि अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन सपा विधान परिषद सदस्य राकेश यादव और सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और आसिफ चौधरी की मांगों को जायज करार दिया। इसके बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने धरने को समाप्त करवाने के लिए धरने पर बैठे लोगों की मांगों को जायज करार दिया और तत्क्षण कार्रवाई की। नगर आयुक्त सी पी सिंह ने अपर नगर आयुक्त को तुरन्त हड्डी मिल को बन्द करवाने के आदेश दिए और डम्पिंग ग्राउंड को भी शीघ्र हटवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद धरना खत्म हो गया। महागठबंधन बनने के बाद महानगर सपा की यह उल्लेखनीय उपलब्धि है।