सप्तदिवसीय आवासीय भाषावोधन वर्ग का महापौर आशा शर्मा ने किया उद्घाटन





गाजियाबाद। संस्कृत भारती मेरठ प्रांत द्वारा लाला मंगतराम महाविद्यालय में आयोजित आवासीय सप्त दिवसीय भाषावोधन वर्ग का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा, आरकेजीआईटी के प्रबन्धक दिनेश गोयल, संस्कृत भारती के क्षेत्र प्रचारक बुद्धदेव शर्मा तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख वेदपाल ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बता दें कि यह शिविर 8 जनवरी की सुबह तक चलेगा, जिसमें 16 जनपदों की 175 छात्र-छात्राएं संस्कृत भाषा बोलना सीखेंगे। साफ्टवेयर इंजीनियर, एम.एस.सी., बी.एस.सी., एम.ए., बी.ए., पी.एच.डी. आदि विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राएं, सात दिनों तक दिन-रात शिविर में रहकर संस्कृत भाषा बोलना सीखेंगे।

इस मौके पर संस्कृत भारती के क्षेत्र प्रचारक बुद्धदेव शर्मा ने संस्कृत भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के ज्ञान से ही समाज में संस्कृति और सर्व समाज का कल्याण संभव है।