शपथ पत्र का उल्लंघन करने पर जीडीए ने फिर स्कूल सील किया










गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु सख्त कार्यवाही करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 व 15 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले एक स्कूल 
को फिर से सील कर दिया गया। 

बताया गया है कि जुवेदा बेगम पत्नी हरसाद हुसैन, 711 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1, साहिबाबाद, गाजियाबाद द्वारा अवैध रूप से ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा था। जिसके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या- 177/अनि/प्रवर्तन जोन 8/16 योजित करते हुए विगत 25 मई 2018 को उसे सील किया गया था। जिसके बाद जुवेदा बेगम द्वारा 9 जुलाई 2018 को इस आशय का शपथ पत्र दिया गया कि उक्त परिसर पर उनके द्वारा कभी भी स्कूल नहीं संचालित किया जाएगा। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई 2018 को सशर्त सील खोली गई थी, परंतु पक्ष द्वारा अपने शपथ पत्र का उल्लंघन कर पुनः स्कूल संचालित किया जा रहा था। जिसके बाद गत 10 जनवरी को प्रवर्तन प्रभारी आर पी सिंह के नेतृत्व में उक्त स्कूल पुनः सील कर दिया गया। 

इस कार्यवाही के समय प्रभारी प्रवर्तन आर पी सिंह, तहसीलदार सदर उमाकांत तिवारी, सहायक अभियंता योगेश कुमार, शैलेंद्र सिंह उपनिरीक्षक, थाना साहिबाबाद, अवर अभियंता अखिलेश कुमार, रामानंद एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे।