सोनीपत रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के निर्माण कार्यों की शुरूआत के लिए भूमि पूजन

 


माननीय सांसद रमेश चन्द्र कौशिक ने आज  सोनीपत रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के निर्माण कार्यों की शुरूआत के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर । उत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरून अरोरा, उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परशुरामका भी उपस्थित थे। सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के विकास की परियोजना वर्ष 2018-19 में स्वीकृत की गई थी और इसे वर्ष 2020-2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह 484 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत के साथ अत्याधुनिक मशीनरी एवं प्लांट के साथ अपने तरह का पहला नवीनीकरण कारखाना है। यह मुख्यतः एल.एच.बी. कोच एवं ट्रेन सेटों के नवीनीकरण कार्य के लिए सेवाएं प्रदान करेगा। 161 एकड क्षेत्रफल में फैले इस कारखाने में प्रतिवर्ष 250 कोचों की पीरियोडिक ऑवरहालिंग तथा नवीनीकरण की क्षमता होगी जिसका विस्तार 1000 कोच प्रतिवर्ष तक किया जा सकता है। कारखाने की अनुमानित वार्षिक टर्न ओवर रूपये 250 करोड़ रूपये होगी। कारखाने की अन्य मुख्य विशेषताओं में कोच की उत्कृष्ट पेन्टिंग के लिए ऑटोमैटिक पेन्ट बूथ, 40000 वर्ग मी. फ्लोर एरिया के साथ प्री-फैब्रिकेटेड शेड आदि शामिल है। इसके अलावा, पर्यावरण हितैषी विशेषताओं में अपशिष्ट जल का शोधन एवं रिसाइकल करके जल के पु-उपयोग के अलावा शेड की छत पर 1 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का प्रावधान किया जाएगा। साइड लौवर्स एवं टर्बो वेन्ट्स के माध्यम से यूवी संरक्षित पॉलीकार्बोनेट शीटिंग एवं नेचुरल वेटिंलेशन के द्वारा प्राकृतिक रोशनी की व्यवस्था के साथ इस कारखाने का निर्माण किये जाने की योजना है। पूरे भवन, शेड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में एलईडी प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी तथा । रेलवे की पारिस्थितिकी की प्राथमिकता के तौर पर यहाँ व्यापक पौधारोपण किया जाएगा। रेल कोच नवीनीकरण कारखाना क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए एक विशिष्ट औद्योगिक केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। अन्य प्राथमिकताएं जैसे ट्रैनिंग सेन्टर एवं वर्कशॉप सुविधाओं के माध्यम से कौशल विकास की भी योजना इसमें शामिल है। रेलवे के इस प्रयास से सहायक उद्योगों एवं वेन्डरों के लिए अनेक नये अवसर खुलेंगे और बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष एवं ; अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 09.10.2018 को रोहतक के गढ़ सांपला में रेल कोच नवीनीकरण : कारखाना, सोनीपत की आधारशिला रखी थी।