उम्मीद से खराब रहे मारुति के नतीजे, मुनाफे में आई कमी - 8 फीसद तक टूटा शेयर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। शुक्रवार को कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 17.2 फीसद की कमी आई और यह कम होकर 1,489 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को हुआ मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से कम है। रॉयटर्स के पोल में 1,744 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1744 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। संबंधित तिमाही में कंपनी ने कल 4,28,643 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले


साल की समान तिमाही के मुकाबले मामूली रूप से 0.6 फीसद कम है। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। खराब नतीजों से टूटा शेयर कंपनी के खराब नजीतों का असर इसके शेयरों पर भी दिखा। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 8 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ 6,465 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी महीने में यह शेयर 13 फीसद से अधिक तक लुढ़क चुका है। पिछले एक साल के आधार पर देखा जाए तो इसमें 30 फीसद से अधिक की गिरावट आई है।