विपक्ष के 'फोटो चक्रव्यूह' में घिरते नजर आ रहे हैं बीजेपी के तीन वार्ड पार्षद






गाज़ियाबाद। बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर राजेन्द्र सिंह गौड़ ओछी विपक्षी राजनीति के शिकार हो गए हैं।इससे परेशान होकर उन्होंने इंदिरापुरम थाना अंतर्गत यूपी गेट पुलिस चौकी की शरण ली है और विपक्षियों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेने पर मामले को रफा-दफा कर देने की बात चौकी प्रभारी दरोगा धीरेंद्र उपाध्याय से कही है।
खबर है कि कुछ विपक्षी नेताओं ने वैशाली सेक्टर एक, गली नम्बर तीन, हट वाला पार्क में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर राजेन्द्र सिंह गौड़ के साथ किसी अनौपचारिक बैठक के बहाने सामूहिक फोटो खिंचवा कर उसका सियासी दुरुपयोग किया। क्योंकि उनकी मौजूदगी दिखाकर उनके ही तीन क्षेत्रीय बीजेपी पार्षदों की कार्यप्रणाली की निंदा की गई है। यही नहीं, उनकी रजामंदी होने जैसी बात कहकर अफवाह उड़वाया है, जिसपर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बात का बतंगड़ बना कर उनकी मौखिक आलोचना कर दी। इससे वो पशोपेश में पड़कर अपने विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ तहरीर लेकर यूपी गेट चौकी पहुंच गए और पुलिस से सहयोग मांगा।

हैरत की बात तो यह है कि एक अन्य वायरल फोटो में ऐसे ही लोगों के साथ पूर्व बीजेपी पार्षद चौधरी अतर सिंह भी खड़े नजर आए, और अपनी ही पार्टी की आलोचना सुनकर पार्टी के वरिष्ठ जनों की नजरों पर चढ़ गए हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वो भी इस सियासी कुचक्र के सहज शिकार बनते प्रतीत हो रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इन दोनों अलग-अलग सामूहिक फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीएचए भाजपा में उबाल आ गया है और बीजेपी के दिग्गज नेता अपने ही नेताओं को संशय की नजर से देख रहे हैं। 

यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा निर्मित भारतीय जनशक्ति पार्टी के पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी रहे ठाकुर राजेन्द्र सिंह गौड़, जो बाद में बीजेपी की मुख्य धारा में लौट आये, ने एक ओर जहां इस फोटो शरारत का प्रतिवाद किया है। वहीं पूर्व बीजेपी पार्षद चौधरी अतर सिंह की चुप्पी से सियासी हल्के में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीन तीन बार वार्ड 21 भोवापुर के पार्षद रहे चौधरी अतर सिंह अपनी ताजा हार से बेचैन नजर आ रहे हैं और सम्भव है कि अपने सियासी भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वो किसी अन्य पार्टी की ओर भी रुख कर सकते हैं। हालांकि उनके करीबियों ने इससे इंकार किया है।

टीएचए बीजेपीके एक असरदार नेता ने बताया कि महागठबंधन में शामिल दल बसपा और सपा के अलावा आप और कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों ने बीजेपी के खिलाफ एक ऐसी फोटो चक्रव्यूह रची कि एक नहीं बल्कि 3-3 बीजेपी पार्षद उसमें घिरकर बदनाम होते नजर आ रहे हैं। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी के बीजेपी पार्षद मनोज गोयल, वार्ड नंबर 76 वैशाली एक की बीजेपी पार्षद शिवानी सोलंकी और वार्ड नम्बर 77 वैशाली दो की पार्षद नीलम भारद्वाज ने ऐसी ओछी सियासी हरकतों को राजनैतिक और सामाजिक मर्यादा के प्रतिकूल बताया है। साथ ही, कहा कि इससे विपक्षी दलों की मानसिकता का पता चलता है। इससे बीजेपी और मजबूत होगी।

आरोप है कि आप नेता और पूर्व प्रत्याशी आंनद कुमार, कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी संदीप भाटी आदि आधा दर्जन गैर भाजपा नेताओं ने उपरोक्त चाल चली है, जिससे बीजेपी तबतक के लिए सवालों के घेरे में घिर चुकी है, जबतक कि उसका माकूल खण्डन नहीं आ जाए।

जब इस वरिष्ठ संवाददाता ने इंदिरापुरम थाना के यूपी गेट पुलिस चौकी प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रथम आवेदक के सुझाव और अपनी सूझबूझ के मद्देनजर वो इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मामला राजनीतिक रंग नहीं पकड़े और क्षेत्रीय विधि-व्यवस्था कायम रहे। यदि ऐसा सम्भव नहीं होता तो वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसे में लेकर वह समुचित कानूनी कार्रवाई करने से बाज नहीं आएंगे।