2021 में हो जाति आधारित जनगणना- नीतीश

 पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बजट सत्र के दौरान हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत आधारित जनगणना की परजोर वकालत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगली जनगणना जाति के आधार पर हो और इसके आधार पर आरक्षण दिया जाए। इसके साथ ही सीएम ने 10 परसेंट मिले सवर्ण आरक्षण को बेहतर बताया। कहा कि यह संविधान में अलग नियम लाकर किया गया है। ऐसे में इसका विरोध किसी को करने की जरूरत नहीं है। आर्थिक आधार पर आरक्षण से गरीबों को फायदा मिलेगा। सीएम ने 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने को भी गलत बताया। यह न्यायसंगत नहीं है। सदन को इसके लिए प्रस्ताव लाना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना पर बल देते हए कहा कि इससे पता चल जाएगा कि कौन सी जाति के लोगों की संख्या कितनी है। ऐसी जनगणना पर किसी को दिक्कत नहीं है। भाजपा के लोगों को भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें कहा जाएगा कि 2021 की जनगणना जाति आधारित हो। कास्ट बेस्ड सेंसस समय की मांग है। इसके बाद जाति के आधार पर आरक्षण को लागू किया जाए।



उन्होंने कहा कि 2011 में जाति आधारित जनगणना नहीं हुई थी, बल्कि वह एक सर्वे था। वह सर्वे भी सही से नहीं कराया गया था। उसमें एक ही जाति के अलग-अलग नाम से दिखा दिया गया था। ऐसे में अगली जनगणना जाति के आधार पर होने से सबकी स्थिति साफ हो जाएगीफिर उसी के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि 1990 में मैंने ही इस मुद्दे को पहली बार उठाया था। इसे लेकर हमने मधुलिमये जी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक करने की जरूरत है। बता दें कि इसके पहले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को हंगामा हुआ। विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी थी। विपक्ष ने आरक्षण तथामुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामलों को लेकर सरकार को घेरा। विपक्ष के हंगामे के बीच राजद ने सदन से वॉक आउट किया। इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा में तब बड़ी लापरवाही दिखी, जब राजद विधायक तेजप्रताप यादव निजी सरक्षाकर्मियों के साथ परिसर में दिखे। विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश राजद सहित विपक्ष ने सदन के अंदर व बाहर हंगामा किया। विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश के दौरान हंगामा हुआ। विपक्ष ने विधानसभा में मजफ्फरपर बालिका गह मामले में सप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गई टिपण्णी का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने आबादी के हिसाब से आरक्षण की मांग कीबजट सत्र के तीसरे दिन सदन के बाहर भी हंगामा हुआ। और निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए तेजप्रताप विधानसभा परिसर में आज सुरक्षा में भी बड़ी चूक दिखी। राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ विधानसभा परिसर में पहुंच गए। परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नहीं रोका। बाद में जब मामला उजागर हुआ तो मार्शल ने भी चुप्पी साध ली गुप्तेश्वर पांडेय के पास पहुंचा। जानकारी मिलते ही डीजीपी वहां पहुंचे और उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। कहा कि दोषी पर बेशक कार्रवाई होगी। इस बाबत एसएसपी को भी निर्देश दिया गया है। साथ ही विधान सभा स्पीकर ने पटना के डीएम व एसएसपी से बात की है। वहीं इस मामले पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर सरकार सुरक्षा देगी तो वे निजी सुरक्षाकर्मियों को नहीं लाएंगे।