अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में मोदी ने छोड़ी है अमिट छाप: बृजपाल तेवतिया












गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर के व्यस्तम बाजार घंटाघर गोल मार्केट में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह मे भाजपा नेता चौधरी ब्रजपाल तेवतिया को मुकुट पहनाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यापारी नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर हमारे बीच रहने वाले चौधरी बृजपाल तेवतिया को लोकसभा उम्मीदवार बनाती है तो हम सब पूर्ण समर्पण के साथ उनका समर्थन करेंगे। चौधरी बृजपाल तेवतिया ने हमेशा हमारे बीच रहकर कार्य किया है। हमारी सुरक्षा, क्राइम कंट्रोल और महिला सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों में उन्होंने हमारी बहुत सहायता की है।

 

कार्यक्रम में चौधरी बृजपाल तेवतिया ने सभी व्यापारी भाइयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एन.डी.ए. सरकार “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांतों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए मौलिक और पारदर्शी ढंग से काम कर रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल की अवधि में विभिन्न मोर्चों पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। अंतरराष्ट्रीय राजनयिक और कूटनीतिक पहल के क्षेत्र में भारत ने विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व पर हम सभी को गर्व है। सरकार ने डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन–धन योजना, मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और सागर माला, भारत माला एवं नमामि गंगे परियोजना जैसे विभिन्न महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों तथा योजनाओं को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित कर पूरे देश में विकास की क्रांति का माहौल बनाया है। 

 

श्री तेवतिया ने कहा कि अगर हम आर्थिक क्षेत्र पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान एनडीए सरकार ने देश को एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। पूरे देश में एक ही तरह की कर-प्रणाली लागू करने के लिए वस्तु और सेवा कर व्यवस्था- जीएसटी की शुरूआत की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित सुधार लागू किए गए हैं। आधार को बैकिंग सेवाओं से जोड़कर सब्सिडी व्यवस्था में सुधारात्मक उपाय किए गए हैं। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि मैं हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा हूं।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोल मार्केट के अध्यक्ष राकेश बवेजा, मनोहर लाल, मुकेश गर्ग, बुद्धि राजा, सुमित, अशोक धींगरा, ललिता अरोड़ा, वरुण बहल, विक्की काकड़, सुनील मित्तल, भूषण, अमित महाजन, अरुण मित्तल, रघुनाथ, अजय कुमार, व्यापार मंडल के सुनील चाचा, राजू छाबड़ा, उदयवीर लाडी, कपिल भोला, हरी मेहता, नितेश अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।