भाजपा नेता अजेय कुमार ने एलईडी प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना







गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 हेतु आदर्श आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के कामों को प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए बीजेपी ने 21 एलईडी युक्त वैन तैयार करवा कर मंगवाई है। बताया गया है कि एलईडी लगी ये गाड़ियां केवल बीजेपी के कामकाज का प्रचार ही नहीं करेंगी बल्कि इसके माध्यम से लोग 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के घोषित होने वाले संकल्प पत्र के लिए भी सुझाव दे सकते हैं। इसलिए एलईडी वैन के ऊपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा हुआ है जिस पर किसी भी जागरूक व्यक्ति द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र के लिए अपने-अपने अहम सुझाव दिए जा सकते हैं। 

 

बहरहाल, ऐसी ही एक एलईडी वैन को भाजपा पश्चिम क्षेत्र मुख्यालय से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजेय कुमार व राज्यसभा सांसद सह गाजियाबाद प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने गाजियाबाद लोकसभा मेंं प्रचार हेतु झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करने के लिए पंजाब, यूपी और मध्य प्रदेश से ये विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई हैं। खास बात यह है कि गत विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने ऐसी ही वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण उस प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। चूंकि अभी आदर्श आचार संहिता नहीं लगी है, लिहाजा बीजेपी समय रहते ही अपना चुनाव प्रचार भी पूरे कर लेगी और जनता के अमूल्य सुझाव भी ले सकेगी। इस तरह से बीजेपी जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रही है। 

 

गाजियाबाद मेंं प्रचार वैन को झंडी दिखाते हुए संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने बताया कि फिर एक बार मोदी सरकार लाने के लिए भाजपा संगठन व कार्यकर्ता पूर्ण रूप से संकल्पित हैं। इस अवसर पर विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि अन्य दलों की घबराहट और जनता मेंं मोदी के नेतृत्व पर विश्वास के चलते भाजपा फिर एक बार जीत का इतिहासा दोहरायेगी। इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने मिशन 2019 को फ़तह करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एक साथ जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता मोदी को ही इस देश के प्रधानमंत्री के रूप मेंं देखना चाहती है। 

 

इस अवसर पर सुनीता दयाल, महापौर आशा शर्मा, बलदेवराज शर्मा, अशोक गोयल, जगदीश साधना, राजेश्वर प्रसाद, अनिल स्वामी, महामंत्री राजेश त्यागी, अश्वनी शर्मा, संदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, सचिन सोनी, विनोद कसाना, सुदेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।