भारतीय सेना पुलवामा छल का बदला जरूर लेनी: जनरल वी के सिंह







गाजियाबाद। पुलवामा में हुई 44 शहीदों की शहादत पर श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा ने नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा कायरता पूर्वक धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला करके उन्हें शहीद किया गया। इस चोट को भारत कभी नहीं भूलेगा और हमारी सेना इसका बदला जरूर लेगी। शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है। हमारी सरकार शहीदों के परिवार के साथ है।

 

भाजपा महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों में सामने आकर लड़ने की हिम्मत नहीं है। इसलिए वह छुप कर बार-बार हमारी सेना पर हमले करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकवाद से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है। जल्दी ही इस घटना में लिफ्त आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा।

 

महापौर आशा शर्मा ने इस घटना की घोर भर्त्सना करते हुए सभी दलों का आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई का समर्थन करें। 

 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, नरेंद्र सिसोदिया, जगदीश साधना, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, सुरेंद्र नागर, प्रदीप चौधरी, मुकेश त्यागी, पार्षद राजीव शर्मा, प्रदीप चौहान, हिमांशु लव, हिमांशु मित्तल, योगेश भाटी, कामेश्वर त्यागी, गौरव चोपड़ा, लोक सिंह,  सोमबीर जाटव, राकेश त्यागी, सुदेश कश्यप, इंदू जोहरी, संदीप यादव, राजीव अग्रवाल, राजेश शर्मा, अनीता शर्मा, सरदार एसपी सिंह, संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।