चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-डॉ. सुभाष गर्ग

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को जिले के राजगढ़ स्थित श्री फूलचंद राजगडिया
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताओं की बात सामने आने पर प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने सीएचसी में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और वहां भर्ती प्रसूता से बातचीत की। उन्होंने इतने बड़े स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक रोगी भर्ती पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों के परिजनों या रिश्तेदारों के र्नसिंग होम जिस स्थान पर हैं, ऐसे डॉक्टरों को उन स्थानों पर नियुक्ति नहीं मिले,ऐसी नीति बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने पीएमओ से कहा कि लेबर रूम में स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन से लगाई जानी चाहिए। जो दवाएं अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध नहीं हैं, उनकी व्यवस्था एमआरएस के स्टोर पर हो। जो दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध नहीं हैं उनकी सूची अस्पताल में चस्पा करें।उन्होंने पीएमओ को अस्पताल का छह महीने का रोगी भर्ती का रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा और विधायक कृष्णा पूनिया एवं अन्य नागरिकों द्वारा अनुरोध किये जाने पर एनेस्थेटिक (निश्चेतन विशेषज्ञ) लगाए जाने का भरोसा
दिलाया। प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने पीएमओ और अन्य डॉक्टरों से कहा कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं।  इस मौके पर मौजूद विधायक कृष्णा पूनिया ने भी अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता जाहिर की और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।लोगों ने अस्पताल में अनियमितता की शिकायत की, जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया और पीएमओ से नाराजगी जाहिर की। इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया, हैदर अली सहित चिकित्साकर्मी, अधिकारी, नागरिक मौजूद थे। गागडवास में प्रभारी मंत्री का ग्रामीणों से संवाद, दिया पशु चिकित्सालय और पीएचसी का आश्वासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिले के गागडवास गांव पहुंचकर लोगों से संवाद किया और विधायक कृष्णा पूनिया और ग्रामीणों के अनुरोध पर गांव में पीएचसी और पशु चिकित्सालय स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।