दरअसल, यह एक समेकित एवं औपचारिक एकल खिड़की, पदक वूद्ध होगी जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कौशल प्रशिक्षण, रोजगार की स्थापना सेवाओं की उपलब्धता, बैंक, ऋण, सामाजिक सुरक्षा आदि सुगमीकृत करना है। शहरी आजीविका केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाले निःशुल्क सेवाएं निम्नलिखित हैं- पहला, सरकारी व गैरसरकारी योजनाओं की जानकारी देना; दूसरा, बैंक एकाउंट खुलवाने में गतिशील कर सहयोग करना; तीसरा, सरकारी योजनाओं के अर्न्तगत रोजगार परक प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर व सम्भावनाओं की जानकारी देते हुए पहुंच सुगमीकृत करना और चतुर्थ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि की जानकारी देते हुए बनवाने में सहयोग करना। इसके अलावा, शहरी नागरिकों द्वारा किसी भी समय शहरी आजीविका केन्द्र पर फोन करके सःशुल्क निम्न सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं, यथा-
इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर, बढ़ई, मिस्त्री, लौहार, पुताई हेतु मिस्त्री, पेन्टर, फाल्स सीलिंग कारीगर, मजदूर एवं माली, धोबी व प्रेस वाला, मोबाईल व प्रेशर कुकर, गैस गृह सज्जा एवं इन्टीरियर डेकोरेटर, ड्राईवर, मोटर मैकेनिक, वायर मैन, कम्प्यूटर/लैपटाप सुधार एवं मेन्टीनेन्स फिजियोथेरेपिस्ट, कुक, खानसामा, घरेलू कामकाजी महिला एवं पुरूष, पुरूष व महिला सफाई कर्मी, रेलवे, बस एवं हवाई टिकिट, कोरियर सेवा, टीवी, फ्रिज कारीगर, टैक्सी सेवा, प्रॉपर्टी, डीलर, टयूशन टीचर, केयर टेकर बच्चा व वृद्ध, मोटर मैकेनिक, शिल्पकार, दस्तकार, टेलीकालर, एकाउंटेट, रिसेप्सनिस्ट, दर्जी इत्यादि अन्य सेवाएं त्वरित रूप से प्रदान करवाई जा सकेगी।
समस्त गाजियाबाद क्षेत्र के अर्न्तगत कुशल कामगार शहरी आजीविका केन्द्र में अपना पंजीकरण कराएं तथा समस्त शहरी नागरिकों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त किसी भी सेवाओं एवं सहायता के लिए शहरी आजीविका केन्द्र को कॉल करे या केन्द्र से सम्पर्क करें। यहां आपकों उचित दर पर सेवा प्रदान की जायेगी तथा कामगारों को पहचान पत्र दिया जायेगा।