डीएम ने लाइसेंसी शस्त्र धारकों की स्क्रीनिंग कमेटी गठित की







गाजियाबाद। जिला मजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी ने कहा कि  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद के शस्त्र लाईसेंस धारकों के शस्त्रों को अवमुक्त रखा जाना है, जिसके लिए मेरी अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी सम्बन्धित थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर सप्ताह के कार्य दिवस में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को अपना निर्णय लेगी। 

 

उन्होंने कहा कि शस्त्र जमा किये जाने से अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग  कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम होगा। इस कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर), सचिव पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) और वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी सदस्य होंगे। 

 

उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद द्वारा ऐसे व्यक्ति जो जमानत पर छूटे हैं और जिनका अपराधिक इतिहास हो, ऐसे व्यक्ति जो पहले किसी भी समय में दंगे में संलिप्त रहे हों, उनसे विशेष रूप से निर्वाचन की अवधि में उनके शस्त्र प्रत्येक दशा में जमा कराये जाने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये।