डीएम रितु माहेश्वरी ने बचे हुए ट्यूबवेल स्थापित करने के लिए नगर निगम को शीघ्र जगह उपलब्ध कराने का दिया निर्देश













समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अमृत योजना से सम्बन्धित विभाग नगर निगम, जीडीए एवं जल निगम से लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा की गई। 

 

समीक्षा में नगर निगम के अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सीएचए पार्ट-2 फेस-1 में 12 ट्यूबवेल स्थापित करने के लिये जगह चाहिये थी, जिसमें 6 स्थलों पर जगह की उपलब्धता हो गई है और शेष 6 स्थलों पर जल निगम द्वारा शीघ्र ही स्थल उपलब्ध करा दिये जाएंगे, जिसके उपरान्त कार्य शुरू करा दिये जाएंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि 6 अनुउपलब्ध स्थलों को अति शीघ्र नगर निगम को उपलब्ध कराएं, जिससे आगे के कार्य शुरू कराये जा सकें।  

 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सीएचए पार्ट-2 फेस-2 में ट्यूबवैल स्थापित करने के लिये अकबरपुर बहरामपुर में स्थलों की उपलब्धता नहीं हो पायी है। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह आपसी समन्वय बनाकर जगहों की उपलब्धता शीघ्र कराएं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जहां-जहां सीवर और वॉटर कनेक्शन हो गये हैं, उन जगहों का सत्यापन कराएं और उसकी रिपोर्ट उन तक पहुंचायें।

 

इस अवसर पर बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी, जल निगम, नगर निगम एवं जीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे।