रणबांकुरे देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात है जिनकी बदौलत ही हम सब सुरक्षित है । देश के सैनिक विषम भौगोलिक परिस्थतियों में भी दिन-रात सीमा पर चौकसी रखते है। डॉ. शर्मा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बदामी देवी चिरंजी लाल मुरारका, पुलिस सभागार, मीनादेवी काशीप्रसाद मुरारका महिला पुलिस आवास समर्पण सुलभ सुविधा संकुल के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी के मारवाड़ी लोग कोलकत्ता, बैंगलोर, मुम्बई, चैनई में अपना उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार देकर देश के आर्थिक विकास में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लक्ष्मणगढ़ में ट्रोमा सेन्टर खोलने के लिए भूमि आंवटन करवा देगा तो राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य करवा दिया जावेगा तथा लक्ष्मणगढ़ में सीएचसी के विकास कार्यो के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। डॉ.शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सीकर की मेडिकल कॉलेज के लिए 1.50 करो की राशि सांवली में ट्रस्ट को दी जिससे मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दी जा सके। उन्होंने बताया कि सीकर में 2020 में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो जायेंगे और उच्च स्तर का मेडिकल कॉलेज बनेगा तो पूरे जिले को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्रों में भी मेडिकल कॉलेज खुलवाये गये है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को उतरोत्तर प्रगति देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा आम अवाम का जीवन बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश में भामाशाह मेडिकल कॉलेज बनवायेंगे तो
राज्य सरकार उनकी स्वीकृती प्रदान कर देगी। उन्होंने शेखावाटी के भामाशाहों का आह्वान किया कि वे समाज सेवा के लिए अपनी मिट्टी के लिए
आजीवन कार्य कर सहयोग देते रहे। डॉ. शर्मा ने शिक्षा मंत्री डोटासरा द्वारा विधायक कोष विधि योजना से 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस
आवास बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जिन लोगों की सोच बढ़ी होती है सफलता उनके कदम चूमती है। समाज की सेवा के लिए जो काम करते है उनका सम्मान होता हैं। उन्होंने कहा कि सब को साथ लेकर लक्ष्मणगढ़ का हर क्षेत्र में विकास करवाया जायेगा तथा रोडवेज बसें शहर के अन्दर भी प्रवेश करेगी व बस स्टैण्ड पर स्थित दुकानों का आवंटन भी शीघ्र ही करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में ड्रेनेज व पेयजल के लिए साढे 41 करोड रुपये की राशि का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया है जिस पर दो माह में कार्य शुरू हो जायेगा।
