एक दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन

एक दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन धौलपुर। जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीना ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें एसके शर्मा माया बायोटैक, राजेन्द्र सिंह जयश्री बायोटैक प्रा0लि0, नागेश कुमार जेएन मैनफोर्स, अशोक लवानिया एमकेडी बायोटैक,
आरएलशर्मा गिन्नी फिलामेन्ट, शैलेन्द्र जीफोरएस, रवी शर्मा, कमलेश शर्मा आरईसीएल, कमलेश कुमार मीना महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, राजेन्द्र सिंह सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, समरवीर सिंह, ओमप्रकाश भारतीय जीवन बीमा निगम, गुरूचरण शर्मा, शिखा वर्मा आरएसएलडीसी, योगानन्द सिंह राज0 आईटीआई, रामवीर सिंह, कनुप्रिया महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबधित राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में लगभग 405 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया जिसमें जयश्री बायोटैक ने 10, जेएन मैनफोर्स ने 30Ó, एमकेडी ने 14, गिन्नी फिलामेन्ट ने 18, जीआईएस ने 28, नेक्सस सिक्योरिटी ने 25, जीफोरएस ने 37, माया बायोटैक ने 12, आरईसीएल ने 10, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 23 बेरोजगारों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया स्किल प्रशिक्षण के तहत मैनपावर इन्टरप्राइजेज ने 11, सेवा संकल्प संस्थान ने 30 एनयूएलएम ने 27,भगवान शिक्षा समिति ने 19, खालसा सर्विसेज प्रा0लि0 ने 24 बेरोजगारों का
चयन किया । शिविर में रोजगार हेुत 207 का प्रारंभिक तथा 111 प्रषिक्षण हेतु आशार्थियों का चयन किया गया कुल 318 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए। शिविर का संचालन करते हुए सुरेशचंद गोरखा वरिष्ठ सहायक ने स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी शिविर की व्यवस्था ममता गुप्ता कनिष्ठ सहायक द्वारा संचालित की गई।