एक मार्च को उद्योग मंत्री उद्योग एवं व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में औद्योगिक संघों से करेंगे सीधा संवाद

जयपुर। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा एक मार्च को प्रदेश के 24 औद्योगिक परिसंघों, 4 विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ ही राज्य सरकार के उद्योग व इनसे जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सीधा संवाद कायम करेंगे। गौरतलब है कि उद्योग मंत्री श्री मीणा ने मंत्री पद का कार्यभार संभालते समय राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए औद्योगिक परिसंघों से सीधा संवाद कायम करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने बड़ी व उल्लेखनीय पहल करते हुए उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता में एक मार्च को प्रात: 11 बजे से सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में राज्य स्तरीय उद्योग व व्यापार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बैठक में राज्य के सभी क्षेत्रों के औद्योगिक परिसंघों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री ने कार्यभार संभालते ही समिति को सक्रिय करने के निर्देश दिए और इसी क्रम में सलाहकार समिति की पहली बैठक में समिति के 15 सदस्यों के साथ ही चार विशेष आमंत्रित और 24 औद्योगिक संघों को आमंत्रित किया गया है। उद्योग मंत्री मीणा औद्योगिक संघों से सीधे चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेंगे। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वित, एमडी राजसिको, रीको व राजस्थान वित निगम, प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग, शहरी एवं नियोजन विभाग, एमएसएमई विभाग, पर्यटन विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग, शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग, आयुक्त बीआईपी, महाप्रबंधक सिडबी, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं सदस्य सचिव आयुक्त उद्योग विभाग है। उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने और औद्योगिक विकास को लेकर औद्योगिक संघों से सुझाव लिए जाएंगे। राज्य सरकार परस्पर समन्वय व सहयोग से औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने, रोजगार के अधिक अवसर सृजितत कराने और औद्योगिकरण में औद्योगिक संघों की सहभागिता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने बताया कि राज्य स्तरीय उद्योग एवं व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में सीआईआई, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, फिक्की, फैडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्मॉल
इंडस्ट्री(फासी), फोर्टी, आरसीसीआई, विश्वकर्मा इंड. एसोसिएशन, उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, दी एसएसआई एसोसिएशन कोटा, मरुधरा इंडस्ट्री एसोसिएशन जोधपुर, भिवाडी मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन, आरटीएमए जयपुर, राजस्थान स्टील चैम्बर्स जयपुर प्लास्टिक मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन जयपुर, नार्थ राजस्थान ऑयल मिलर्स एण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर, राजस्थान खा़द्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर, राजस्थान सर्राफा संघ, राजस्थान पेपर मर्चेंट एसोसिएशन जयपुर, ऑल राजस्थान एग्रीकल्चर ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जयपुर, फैडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स जयपुर, इंडस्ट्रीयल एरिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन झोटवाड़ा, मेवाड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्रीज भीलवाड़ा,कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिवाडी और दी एम्पलायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को बुलाया गया है। समिति के सदस्य सचिव व आयुक्त डॉ. पाटक ने बताया कि बैठक में जयपुर से राजीव अरोडा, जोधपुर से सुनील परिहार व कमल सिंघवी और अलवर भिवाडी से उम्मेदी लाल मीणा मुख्यकार्यकारी अधिकारी बीडा को भी बुलाया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 22 फरवरी 2010 को 15 सदस्यीय उद्योग एवं व्यापार सलाहकार समिति का गठन किया गया था। उद्योग मंत्री की अध्यक्षता मेेें गठित इस समिति में उद्योग व इससे जुड़े विभागोंं के वरिष्ठ अधिकारियों और बैंकर्स समिति के संयोजक को सदस्य बनाया गया।