गुड़गांव में श्रीमद्भागवत पुराण आयोजित





गुरुग्राम। हाइट सोसाइटी में श्रीमती मालती एवं बी के छिब्बर द्वारा श्रीमद्भागवतकथा  का आयोजन किया । भागवत पुराण से पहले कलश यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा निकाली जिसमे सोसाइटी की महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर परपर क्षेत्रीय विधान परिषद के सदस्य  राजबाला ने भी हिस्सा लिया कलश यात्रा के मौके पर  मालती शिव ने कहा कि यह भागवत पूरे देश में अमन और शांति के लिए कराई जा रही  हैं ताकि पूरे विश्व में अमन और शांति बनी रहे देश और विदेशों में रह रहे अपने भाई बहनों के लिए और बॉर्डर पर पर खड़े हैं देश के हित के लिए लड़ रहे उन सिपाहियों की सुरक्षा की कामना करते हुए यह कलश यात्रा निकाली।  मालती शिव  पहले भी कई बार भागवत कथा करवा चुकी  हैं ।  श्रीमद्भागवत वाचन करते हुए वृंदावन से आये  भागवत प्रसाद तिवारी ने कहा कि भागवत सुनने से हर प्रकार के कष्टों का निवारण होता है जीवन में हर व्यक्ति को एक  बार भागवत जरूर सुननी चाहिए जब जब भी धरती पर संकट आया है तब तब कन्हैया जी किसी न किसी रूप में आकर उसका निवारण किया है हर पाप हर कष्ट हरते हैं श्री कृष्ण जी और पूर्वजों की आत्मा का भी आशीर्वाद मिलता है भागवत करवाने से इसलिए जीवन में सब को एक ना एक बार भागवत जरूर सुननी चाहिए।