हवाई यात्रा अब आमलोग के लिए सुलभ होगा

ड़े देश का आम नागरिक की सोच के साथ नागर विमानन मंत्रालय व् भारतीय उद्दोग परिसंघ के संयुक्त तत्वाधान में महत्वाकांक्षी योजना "उड़ान 2019" के तृतीय खंड का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्यों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा की इसके लिए केंद्र हर संभव सहयोग करने को आतुर है।


हवाई यात्रा के संभावनाओं को लेकर स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह व् एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने भविष्य का ट्रांसपोर्ट बताते हुए कहा की राज्यों के साथ मिलकर यात्री किराया को तर्क सांगत बनाया जा सकता है। मोका के सचिव प्रदीप सिंह खरोला एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाने पर जोड़ दिया तो  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन गुरुदास मोहपात्रा ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोड़ देते हुए भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकारों से आगे आने का आग्रह किया।फिक्की के आनन्द इ स्टेनली ने क्षेत्रीय विमानन को मुनाफे में लाने के लिए कुछ सुझाव रखे।   विदित हो की क्षेत्रीय विमानन की अवधारणा को सफलीभूत करने के लिए केंद्रीय संसथान हर संभव सहयोग करने को तैयार है और इसी क्रम में 4500 करोड़ रूपये आवंटित किये जा चुके हैं। खजुराहो जैसे पर्यटन स्थान के लिए स्पाइस जेट की सेवा तथा पटना से अमृतसर की सेवा जैसे कुछ उदाहरन हैं जो निश्चित ही मुनाफे का कारोबार होगा। 


एक सत्र ऐसा भी था जिसमे राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उनलोगों ने भी अपने तरफ से दी जाने वाली सहुलियत के साथ जीएसटी  कम करने की बात कही। भारतीय विमानन विशव में सबसे तेज गति में बढ़ रहा है गत वर्ष की तुलना में 14 करोड़ अधिक हवाई यात्री बढे हैं। अबतक देश में 103 एयरपोर्ट व्यवहार  में हैं। उड़ान के आरम्भ होने से सभी 29 राज्य व् 5 केंद्र शासित प्रदेश लगभग 700 रूटों के माध्यम से एक दूजे से जुड़ जायेंगे।