इस मौके पर समिति के अध्यक्ष और विशेष कार्याधिकारी वी के सिंह/प्रभारी कम्प्यूटर, सदस्यगण में उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी, अधिशासी अभियंता सुहेल अहमद फरीदी, सम्पत्ति प्रभारी ए आर राही, सहायक नगर नियोजक राजीव रतन शाह, नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह और निजी विकास कर्ता के प्रतिनिधि अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।
जीडीए ने वीवीआईपी ग्रुप को लॉटरी ड्रा द्वारा आवंटित किया 264 भवन