जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने शार्प शूटर रेनू बाला चौहान व ठाकुर देवेन्द्र सिंह चौहान को किया सम्मानित













गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को यूपी स्टेट चैपियनशिप प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद के शूटर दम्पत्ति श्रीमती रेनू बाला चौहान व उनके पति ठाकुर देवेन्द्र सिंह चौहान को कलेक्ट्रेट सभागर में सम्मानित किया। 

 

बता दें कि 64 वर्षीय  श्रीमती रेनू बाला चौहान व उनके पति ने पिस्टल की 10 मीटर स्पर्धा में भाग लिया। इन्होंने अपनी कैटेगरी में सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर अपनी पिस्टल से गोल्डमैडल पर निशाना साधकर पूरे प्रदेश में जनपद गाजियाबाद का नाम रोशन किया। साथ ही, सभी युवाओं को सन्देश दिया कि कोई भी बुर्जुग किसी भी युवा से कम नहीं मात्र 5. से सिलवर मैडल चूकने पर देवेन्द्र सिंह चौहान ने कास्य पदक पर निशाना साध कर पूरे प्रदेश में जनपद गाजियाबाद का नाम रोशन किया। 

 

श्रीमती रेनू बाला चौहान ने बताया कि वो अपने इस प्रदर्शन के बल पर सीधे ही नेशनल में पहुंच गई हैं। उनके माता-पिता का सपना है कि जल्द से जल्द वो गाजियाबाद में शूटिंग रेन्ज चलाएं और महिला/पुरुषों को शूटिंग में इस पद पर अग्रसारित करें और गरीब बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दें।