कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को रितु माहेश्वरी ने दी हिदायत







गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की। बैठक में जिलाधिकारी ने हिण्डन एयरपोर्ट, दिलशाद गार्डन से नये बस अड्डे तक मैट्रो रेल एवं जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण जैसे हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन पर सिविल एयरपोर्ट का निर्माण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मॉडल इन्टर कालेज (बालिका) लोनी, गाजियाबाद, मॉडल इन्टर कालेज (बालक) मुस्तफाबाद, लोनी गाजियाबाद, आसरा आवसीय योजना नन्द ग्राम के अन्तर्गत 180 आवासों का निर्माण, अमृत योजना के अन्तर्गत नगर में 37120 पेयजल गृह संयोजन तथा 9606 सीवर गृह संयोजन तथा लोनी में 10500 सीवर गृह संयोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत 30 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत में एक-एक आरोग्य केन्द्र के़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की। 

 

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद नगर में आईटीएमएस की स्थापना, 45 मीटर चौड़ी नार्दन पेरीफेरल रोड का निर्माण, एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज मसूरी व लोनी, भोजपुर का निर्माण कार्य व गाजियाबाद नगर में सीवरेज योजना फेज-1 के अन्तर्गत 2 नग आईपीएस, 4.16 किमी सीवर लाईन तथा 4929 नग सीवर हाउस कनेक्शन का कार्य, लोनी सीवरेज योजना अन्तर्गत 37.2 किमी सीवर लाईन, 2700 नग हाउस कनेक्टिंग चैम्बर तथा 6600 नग सीवर हाउस कनेक्शन का निर्माण कार्य कराने हेतु विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

 

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को कड़े निर्देश दिये कि सभी सड़कों की मरम्मत आदि कार्यों को दुरूस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सडक पर गड्डा पाया गया तो उस विभागीय अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करेंगीं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि वह सभी सड़कों का भ्रमण कर उन पर तत्काल कार्य पूर्ण करें। उन्होंने  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकार्पण स्थल के आस-पास तथा मैट्रो लाईन की साईडों पर सौर्न्दीयकरण के कार्यों को भी तेजी से पूर्ण करें। जहां पर भी पौधे रोपित करने की आवश्यकता हो, उन्हें शीघ्रता से लगवाएं, जिससे गाजियाबाद का नाम सौर्न्दीयकरण के सम्बन्ध में उत्तरोत्तर मुखरित होता रहे। उन्होंने एयरपोर्ट ऑथोरिटी  के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लें और विद्युत, प्रदूषण आदि से सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण कर लें। 

 

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्तरविभागीय समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को गति प्रदान करें ताकि समय से कार्य पूर्ण कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग के अधिकारी के द्वारा कार्यों में शिथिलता बरती गयी तो वे सख्ती से पेश आएंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग के अधिकारी को किसी भी विभाग के अधिकारी से समस्या हो तो वह उनसे सम्पर्क करें, लेकिन कार्यों में शिथिलता नहीं बरतें। 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियन्ता जीडीए, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, एसीएमओ, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।