कौशल एवं तकनीक का प्रयोग कर युवा छु सकते है अपने करियर की बुलन्दियों को: जगरूप सिंह

जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है इसे दूर करने के लिए आवश्यक कदम शीघ्र
ही उठाये जाने चाहिए। शिक्षा से रोजगार का सर्जन होना आवश्यक है। कौशल एवं तकनीक का प्रयोग कर युवा अपने करियर में बुलन्दियों को छु सकते है। यादव जयपुर के भाकरोटा स्थित राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में जिला प्रशासन उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित आशार्थियों के लाभार्थ एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता सहायता शिविर को संम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि आर्टीफिशियल इन्टीलीजेन्स के दौर में मानव श्रम को मशीनों से चुनौती मिल रही है। ऐसे में कौशल विकास के कार्यक्रमों में एआई जैसे नवीनतम तकनीकी विकास के फिचर्स का समावेश करते हुये कैपेसिटी बिल्डिग हो ताकि युवा नयी चुनौतियों का सामना करते हुये अपने करियर को बेहतर तरीके से सवार सके।