महापौर आशा शर्मा ने वसुंधरा जोन में विकास कार्यों की बढ़ाई गति







गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने वसुंधरा जोन में विकास कार्यों की गति तेज कर दी। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मार्च के पहले पखवाड़े में चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावनाओं के मद्देनजर उन्होंने ताबड़तोड़ शिलान्यास और उद्घाटन की शुरुआत कर दी है ताकि गाजियाबाद के भावी बीजेपी प्रत्याशी को चुनावी लाभ मिल सके।

 

गुरुवार को उन्होंने पार्षद मनोज गोयल के वार्ड 72 कौशाम्बी में यशोदा हॉस्पिटल के सामने वाली सर्विस रोड पर एसडीवीसी द्वारा सुधार का कार्य, साइड पटरी पर इंटर लॉकिंग टाईल से सड़क सुधार, वैशाली सेक्टर 1 में वेव मॉल से आईसीआईसीआई बैंक तक, सम्राट होटल की ओर, टॉवर के पीछे डेंस द्वारा सड़क सुधार कार्य एवं भोवापुर गांव के बाहर सीवर की लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 68 लाख रुपये आएगी।

 

इसी प्रकार, पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी के वार्ड 76 वैशाली प्रथम में वैशाली सेक्टर 2 ई में नाले की टाग संडे मार्किट की सड़क, वैशाली सेक्टर 3 एवं 5 के मध्य वाली सड़क के सुधार का कार्य शिलान्यास नारियल फोड़कर किया, जिसकी लागत लगभग 1करोड़ 28 लाख रुपए आएगी।

 

इसी प्रकार, पार्षद आशा भाटी के वार्ड 74 में वसुंधरा सेक्टर 15 के मुख्य मार्ग, वसुंधरा सेक्टर 13 में म नं 1101 से 1121 एवं 1124 से 1142 तक सड़क तथा  वैशाली सेक्टर 6 में पुल से के आर मंगलम स्कूल के सामने से वसुंधरा साई मंदिर तक नाले की दीवार निर्माण के कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 47 लाख रुपए आएगी।

 

इसी प्रकार, पार्षद मंजू त्यागी के वार्ड 54 वसुंधरा में एलिवेटिड रोड के समानान्तर कनावनी पुलिया से वसुंधरा सेक्टर 1 तक सड़क एवं वार्ड 54 एवं 74 वसुंधरा में एलीवेटिड रोड के समानांतर वैशाली सेक्टर 5 की पुलिया से कनावनी पुलिया तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 20 लाख रुपए आएगी।

 

इसके अलावा, पार्षद मधु सिंह के वार्ड 89 में वैशाली सेक्टर 2 की पुलिया से डाबर चौक तक एवं सेक्टर 5 की पुलिया से नाले की दीवार सेक्टर 15 वसुंधरा तक का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपए आएगी।

 

इस प्रकार सभी 5 वार्डों में लगभग 13 कार्यों की शुरुआत कराई गई जिनकी लागत लगभग 11 करोड़ 50 लाख है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्य होने से इन वार्डों की जनता को चुनाव से पहले ही राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान मनोज गोयल, आशा भाटी, मधु सिंह, मंजू त्यागी, नीलम भारद्वाज, सुखवीर सिंह सोलंकी, दीपिका, नरेश सिंह भाटी, राज कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल रहे।