महापौर ने नागरिको से खतरनाक भवनो की जांच निगम अभियंताओं से करने की अपील की

दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने करोलबाग में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तरी दिल्ली के नागरिको से अपील की है कि यदी उन्हे अपनी संपत्ति किसी भी प्रकार से खतरनाक लगती है तो वे निगन के भवन विभाग के अभियंता से सम्पर्क कर अपने भवन की जांच करवा कर वस्तुस्थिति जान सकते है। उनके अनुरोध पर निगम के अभियंता भवनो की जांच करके उचित कार्यवाही करेंगे ।


महापौर ने कहा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मानसून के पूर्व सभी क्षेत्रों में खतरनाक भवनो की जांच हेतु सर्वे करवाया जाता है और सर्वे के अनुसार खतरनाक भवनो पर उचित कार्यवाही कि जाती है। उन्होने कहा कि यह निर्णय हाल ही के भवन गिरने के हादसो को देखते हुए लिया गया ताकि अपने भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके ओर किसी भी अप्रिय घटना का शिकार न हो।