महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के निर्देश

जयपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने जयपुर जिले में शिवरात्रि के पर्व (4 मार्च) पर मोती डूंगरी स्थित मंदिर चौड़ा रास्ता स्थित तारकेश्वर मंदिर तथा अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। यादव ने बताया शिवरात्रि पर जयपुर शहर स्थित शिवालयों में श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, इसलिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में अलग-अलग अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर/दक्षिण/पूर्व/पश्चिम एवं यातायात) को कानून व्यवस्था तथा सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।जयपुर नगर निगम के अधिकारियों को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय रखते हुए वांछित स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, रोशनी व पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, देवस्थान विभाग, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम व द्वितीय) को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी किए गए है।उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को भी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए अपेक्षित व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पाबंद किया गया है।