मोदी सरकार ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की: बृजपाल तेवतिया







गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोनी शहर के बलराम नगर एवं जैन मंदिर में शुक्रवार को भाजपा नेता चौधरी बृजपाल तेवतिया ने लोगों के बीच जाकर कई नुक्कड़ सभा की। नुक्कड़ सभाओं में सर्व समाज के लोगों ने भाजपा नेता चौधरी बृजपाल तेवतिया को माला पहनाकर स्वागत किया।

 

नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चौधरी ब्रज पाल तेवतिया ने कहा कि सरकार ने पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस के नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कई सरकारें 50 वर्षों में एक दो ऐतिहासिक काम करती हैं, लेकिन मोदी सरकार ने चार साल में 50 ऐसे काम किए हैं, जो बेमिसाल हैं। इनमें मुफ्त गैस कनेक्शन, मैटरनिटी लीव बढ़ाने, ई प्लेटफार्म, मुफ्त बिजली कनेक्शन, जनधन खाते, हैल्थ केयर, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, सर्जिकल स्ट्राइक व आतंकवादियों के सफाए जैसे काम गिनाए। 

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 करोड़ लोग अटल पेंशन योजन में चयनित किये गये। वहीं 86 लाख किसानों को ऋण मोचन योजना के तहत लोन माफ़ किया गया। जनसंपर्क के दौरान सभी समाज के लोगों ने यह स्पष्ट किया कि अगर भाजपा गाजियाबाद लोकसभा सीट से चौधरी बृजपाल तेवतिया को टिकट देती है तो हम अधिक से अधिक वोटों से चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया को जीता करके लोकसभा भेजेंगे।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन मावी, जैन, महेश शर्मा नवीन जैन, विपिन जाटव, नीरज जैन, सचिन चौधरी, विनीत जैन, मोहित त्यागी, सुरेश जैन, विजेंद्र लाला, करुणेश शांडिल्य, विनीत जैन, नितिन जैन, राजीव जैन, पवन तेवतिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे