मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 97 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे







गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दर्जनों जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार शनिवार को कविनगर सामुदायिक केंद्र पर सम्पन्न करवाया गया। इस मौके पर नगर निगम गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा और खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रीना देवी अपनी टीम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहीं। 

 

बताया गया है कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कवि नगर सामुदायिक केंद्र के अलावा जनपद के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी अलग-अलग सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराए गए। जिला सूचना कार्यालय अधिकारी श्री मती रंजना शर्मा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी तक जनपद में सामूहिक विवाह आयोजन के माध्यम से विकासखंड रजापुर में 7,

विकास खण्ड मुरादनगर में 12, विकास खण्ड, लोनी में 14, विकास खण्ड भोजपुर में 23, नगर निगम गाजियाबाद में 19, नगर पालिका परिषद लोनी में 10, नगर पालिका परिषद मोदीनगर में 5,

नगर पालिका परिषद मुरादनगर में 1, नगरपालिका परिषद खोड़ा मकनपुर में 6 यानी कि कुल 97 नवदम्पत्तियों के विवाह कराए जा चुके हैं।