नन्दी पार्क में निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने पर बिफरे नगर आयुक्त दिनेश चंद













गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने गुरुवार को दोबारा नंदी पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व में किये गए अपने ही निरीक्षण के समय दिए गए निर्माण कार्य सम्बन्धी दिशा निर्देश पर फौरी अमल नहीं करने के लिए प्रभारी नंदी पार्क व अधिशासी अभियंता सिविल को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि जो निर्देश दिए गए थे, उनपर कार्य अभी तक क्यों नहीं आरंभ हुए। 

 

यही वजह है कि नगर आयुक्त ने मौके पर ही प्रभारी नंदी पार्क व अधिशासी अभियंता सिविल को खरी खोंटी सुनाते हुए निर्देशित किया कि आज से ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाने चाहिए, अन्यथा संबंधित लोगों के विरुद्ध आदेशों की अवहेलना करने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 

 

इस दौरान नन्दी पार्क की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिसके बाद उन्होंने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी.पी.शर्मा को कड़े निर्देश दिए  कि नन्दी पार्क की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उसके बाद, नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया तथा सहप्रभारी उद्यान को निर्देशित किया कि पम्प के चारों ओर पौधे लगवा दिए जाएं।